ETV Bharat / state

भंवर जितेंद्र सिंह को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका - Bundi Royal Family Controversy - BUNDI ROYAL FAMILY CONTROVERSY

HC on Congress Big Leader, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान हाई कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है. यहां जानिए पूरा मामला...

भंवर जितेन्द्र सिंह
भंवर जितेन्द्र सिंह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 10:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ बूंदी राजघराने की संपत्तियों के धोखाधड़ी मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेशों में दखल से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट ने बूंदी की एडीजे कोर्ट के 25 मई 2023 व सीजेएम बूंदी के 18 नवंबर 2021 के आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि निगरानी न्यायालय व ट्रायल कोर्ट ने विस्तृत व कारण सहित आदेश दिया है. इसमें उन्हें सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दी गई शक्तियों के तहत किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है. जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने यह निर्देश भंवर जितेन्द्र सिंह की याचिका खारिज करते हुए दिया.

याचिका में सीजेएम के 18 नवंबर 2021 के प्रसंज्ञान आदेश व एडीजे कोर्ट के गैर जमानती वारंट को जमानती वारंट में बदलने वाले आदेश को चुनौती दी थी. इस मामले में अविनाश चानना ने भंवर जितेन्द्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ 2017 में एफआईआर दर्ज कराई थी और उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने मामा रणजीत सिंह की वसीयत से छेड़छाड़ की है और उसे अपने पक्ष में किया है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाई कोर्ट

पढ़ें : राजस्थान के इस दिग्गज नेता ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- भंवर जितेंद्र सिंह ने 'राजनीतिक हत्या की'

सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. इसे निगरानी कोर्ट में चुनौती देने पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदल दिया, लेकिन प्रसंज्ञान लेने को सही माना. निगरानी व ट्रायल कोर्ट के दोनों आदेशों को भंवर जितेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि यह मामला सिविल नेचर का है और संपत्ति विवाद के दावे पेंडिंग चल रहे हैं. इसलिए निगरानी व ट्रायल कोर्ट के आदेश रद्द किए जाए.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ बूंदी राजघराने की संपत्तियों के धोखाधड़ी मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेशों में दखल से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट ने बूंदी की एडीजे कोर्ट के 25 मई 2023 व सीजेएम बूंदी के 18 नवंबर 2021 के आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि निगरानी न्यायालय व ट्रायल कोर्ट ने विस्तृत व कारण सहित आदेश दिया है. इसमें उन्हें सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दी गई शक्तियों के तहत किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है. जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने यह निर्देश भंवर जितेन्द्र सिंह की याचिका खारिज करते हुए दिया.

याचिका में सीजेएम के 18 नवंबर 2021 के प्रसंज्ञान आदेश व एडीजे कोर्ट के गैर जमानती वारंट को जमानती वारंट में बदलने वाले आदेश को चुनौती दी थी. इस मामले में अविनाश चानना ने भंवर जितेन्द्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ 2017 में एफआईआर दर्ज कराई थी और उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने मामा रणजीत सिंह की वसीयत से छेड़छाड़ की है और उसे अपने पक्ष में किया है.

Rajasthan High Court
राजस्थान हाई कोर्ट

पढ़ें : राजस्थान के इस दिग्गज नेता ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- भंवर जितेंद्र सिंह ने 'राजनीतिक हत्या की'

सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. इसे निगरानी कोर्ट में चुनौती देने पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदल दिया, लेकिन प्रसंज्ञान लेने को सही माना. निगरानी व ट्रायल कोर्ट के दोनों आदेशों को भंवर जितेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि यह मामला सिविल नेचर का है और संपत्ति विवाद के दावे पेंडिंग चल रहे हैं. इसलिए निगरानी व ट्रायल कोर्ट के आदेश रद्द किए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.