बूंदी. लोकसभा चुनाव से पहले बूंदी जिले की हिंडोली थाना पुलिस एक्सन मोड़ में नजर आ रही है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध कार्य चेकिंग के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट लगाई गई है. सशस्त्र बल के साथ पुलिस के जवान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर रहे हैं. चेकिंग अभियान के तहत हिंडोली पुलिस ने किशोरपुरा टोल नाके के पास रविवार को लगाई गई नाकाबंदी में चेकिंग के दौरान एक कार से 12 लाख 500 रुपए की राशि अवैध मानते हुए जब्त की है.
पुलिस पूछताछ के दौरान कार सवार व्यक्ति राशि को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने व रकम के उचित दस्तावेज नहीं दिखाने पर राशि को जब्त कर लिया. थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में जारी गहन नाकाबंदी के दौरान एक कार से 12 लाख 500 की राशि जब्त की है. उन्होंने बताया कि राशि को लेकर कार सवार सौरभ शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, न ही कोई दस्तावेज दिखाए. पुलिस ने राशि को जब्त कर मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी. साथ ही इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कराया. कार्रवाई में हिंडोली डिप्टी घनश्याम जोरवाल, थाना अधिकारी पवन मीणा और कांस्टेबल हीरा लाल शामिल रहे.
पढ़ें: गंगापुर पुलिस ने कार से 289 किलो अफीम डोडाचूरा किया जब्त - 289 Kg Doda Sawdust Seized