ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पद की निकली बंपर बहाली, जानिए क्या है योग्यता जिसके तहत जेएसएससी लेगा भर्ती - Government jobs in jharkhand - GOVERNMENT JOBS IN JHARKHAND

झारखंड में युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी की बहाली आने वाली है. चंपाई सरकार ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए आवेदन मंगाए हैं.

GOVERNMENT JOBS IN JHARKHAND
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 8:29 PM IST

रांची: राज्य में सरकारी विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में चंपाई सरकार ने तेजी दिखाई है. इसके तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 510 पदों झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस प्रतियोगिता परीक्षा को आयोजित करेगा. आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 तक मैट्रिक पास सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम सीमा में है छूट

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा में विभिन्न कोटि में छूट का प्रावधान किया गया है. सामान्य के लिए उम्र सीमा जहां 35 वर्ष है. वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल महिला के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है. इसके अलावा सभी कोटि के निशक्त अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा,निगेटिव मार्किंग से बचें अभ्यर्थी

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके साथ ही विभिन्न समूह में परीक्षा होने पर अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के आधार पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा, मेधा सूची उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए होने वाले परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर के होंगे एक प्रश्न का पूर्णांक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी.

भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे. इस परीक्षा में तीन पात्र होंगे जो तीन पारियों में ली जाएगी प्रत्येक पात्र की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी जिसमें भाषा ज्ञान के कुल 120 प्रश्न होंगे जबकि क्षेत्रीय भाषा 100 अंक के होंगे. तीसरे और अंतिम पत्र सामान्य ज्ञान से संबंधित होगा जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.

रांची: राज्य में सरकारी विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में चंपाई सरकार ने तेजी दिखाई है. इसके तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 510 पदों झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस प्रतियोगिता परीक्षा को आयोजित करेगा. आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2024 तक मैट्रिक पास सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम सीमा में है छूट

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा में विभिन्न कोटि में छूट का प्रावधान किया गया है. सामान्य के लिए उम्र सीमा जहां 35 वर्ष है. वहीं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 साल महिला के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है. इसके अलावा सभी कोटि के निशक्त अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा,निगेटिव मार्किंग से बचें अभ्यर्थी

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके साथ ही विभिन्न समूह में परीक्षा होने पर अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के आधार पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा, मेधा सूची उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद के लिए होने वाले परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर के होंगे एक प्रश्न का पूर्णांक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी.

भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे. इस परीक्षा में तीन पात्र होंगे जो तीन पारियों में ली जाएगी प्रत्येक पात्र की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी जिसमें भाषा ज्ञान के कुल 120 प्रश्न होंगे जबकि क्षेत्रीय भाषा 100 अंक के होंगे. तीसरे और अंतिम पत्र सामान्य ज्ञान से संबंधित होगा जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

चंपाई सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, अगले तीन महीने में 50 हजार से अधिक होगी भर्ती - Bumper vacancy in Jharkhand

यदि झारखंड के सिविल कोर्ट में बनना हो सहायक-क्लर्क तो आज ही करें आवेदन, झारखंड हाईकोर्ट ने निकाली है बंपर बहाली - Bumper vacancy in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.