बलरामपुर: बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने बंपर भर्ती निकाली है. यहां एकीकृत बाल विकास परियोजना बलरामपुर के तहत 45 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए है. कुल 45 पोस्ट पर यह भर्ती निकली है. इसके लिए महिलाएं आवेदन कर सकती है. बलरामपुर में आंगबनाड़ी सहायिकाओं के रूप में काम करने के लिए महिलाओं को यह अच्छा मौका मिला है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन ?: महिला बाल विकास विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त से 10 सितंबर तक पात्र महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. ऑफिस के समय सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक बलरामपुर महिला बाल विकास विभाग से आवेदन पत्र खरीदकर जमा किया जा सकता है. उसके बाद फॉर्म जमा करने पर उस पर विचार नहीं किया जाएगा.
डाक से भी भेज सकते हैं आवेदन: इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार इन 45 पदों पर भर्ती के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास बलरामपुर के पते पर डाक से आवेदन से भेज सकते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि निर्धारित समय में अगर एप्लीकेशन नहीं मिलता है तो उसके बाद किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा.
"बलरामपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 45 पद खाली हैं. इसके लिए आवेदन मांगा गया है. 20 अगस्त से 10 सितंबर 2024 तक इच्छुक महिला उम्मीदवार आवेदन कस कती हैं. इसे बलरामपुर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 10 सितंबर तक जमा किया जा सकता है. निर्धारित तिथि के बाद यह आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा": एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, बलरामपुर
छत्तीसगढ़ में साय सरकार की तरफ से युवाओं को नौकरी देने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया को लेकर गृह मंत्री ने पहले ही कहा है कि यह चल रही है. अब बलरामपुर के महिला बाल विकास विभाग के तहत नौकरी निकाली गई है.