ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर का दावा, इस बीजेपी विधायक ने चिट्टा तस्करों के साथ मिलकर देश-विदेश में अर्जित की करोड़ों की संपत्ति - BUMBER THAKUR SLAM TRILOK JAMWAL

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधायक त्रिलोक जम्वाल पर संगीन आरोप लगाए हैं और उनकी संपत्ति की जांच करवाने की मांग की है.

बंबर ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व विधायक
बंबर ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व विधायक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 9:40 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है. बुधवार को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल पर जमकर हमला बोला.

बंबर ठाकुर ने कहा "बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. उनकी एक कोठी शिमला के चौड़ा मैदान, एक चंडीगढ़, एक बिलासपुर के रोड़ा सेक्टर में मकान और सुना है विधायक की एक कोठी दुबई में भी है. इसके अलावा विधायक के पास दो स्कॉर्पियो व अन्य वाहन हैं. इसके अलावा बैंक में बेतहाशा पैसा है और सोना-चांदी अलग है. ये संपत्ति आ कहां से रही है. इसकी जांच होनी चाहिए".

बंबर ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व विधायक (ETV Bharat)

विधायक त्रिलोक जम्वाल पर आरोप लगाते हुए बंबर ठाकुर ने कहा "विधायक ने यह संपत्ति चिट्टा तस्करों के साथ मिलकर अर्जित की है. चंद पैसों के लिए ये लोग हिमाचल प्रदेश की नस्लों को बर्बाद कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं."

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने सीएम सुक्खू से अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री ईमानदार आदमी हैं. उन्हें विधायक की संपत्ति की जांच करवानी चाहिए. बंबर ठाकुर ने कहा बिलासपुर के लोग एक हफ्ते के अंदर डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन देंगे और सदर विधायक की संपत्ति की जांच करवाने की मांग करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बयान पर बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा "मेरी जिस भी संपत्ति की जांच करवानी है खुलकर करवाई जाए. कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं का कोई आधार नहीं है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी

बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है. बुधवार को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल पर जमकर हमला बोला.

बंबर ठाकुर ने कहा "बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. उनकी एक कोठी शिमला के चौड़ा मैदान, एक चंडीगढ़, एक बिलासपुर के रोड़ा सेक्टर में मकान और सुना है विधायक की एक कोठी दुबई में भी है. इसके अलावा विधायक के पास दो स्कॉर्पियो व अन्य वाहन हैं. इसके अलावा बैंक में बेतहाशा पैसा है और सोना-चांदी अलग है. ये संपत्ति आ कहां से रही है. इसकी जांच होनी चाहिए".

बंबर ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व विधायक (ETV Bharat)

विधायक त्रिलोक जम्वाल पर आरोप लगाते हुए बंबर ठाकुर ने कहा "विधायक ने यह संपत्ति चिट्टा तस्करों के साथ मिलकर अर्जित की है. चंद पैसों के लिए ये लोग हिमाचल प्रदेश की नस्लों को बर्बाद कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं."

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने सीएम सुक्खू से अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री ईमानदार आदमी हैं. उन्हें विधायक की संपत्ति की जांच करवानी चाहिए. बंबर ठाकुर ने कहा बिलासपुर के लोग एक हफ्ते के अंदर डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन देंगे और सदर विधायक की संपत्ति की जांच करवाने की मांग करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बयान पर बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा "मेरी जिस भी संपत्ति की जांच करवानी है खुलकर करवाई जाए. कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं का कोई आधार नहीं है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.