बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है. बुधवार को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल पर जमकर हमला बोला.
बंबर ठाकुर ने कहा "बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल की संपत्ति में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. उनकी एक कोठी शिमला के चौड़ा मैदान, एक चंडीगढ़, एक बिलासपुर के रोड़ा सेक्टर में मकान और सुना है विधायक की एक कोठी दुबई में भी है. इसके अलावा विधायक के पास दो स्कॉर्पियो व अन्य वाहन हैं. इसके अलावा बैंक में बेतहाशा पैसा है और सोना-चांदी अलग है. ये संपत्ति आ कहां से रही है. इसकी जांच होनी चाहिए".
विधायक त्रिलोक जम्वाल पर आरोप लगाते हुए बंबर ठाकुर ने कहा "विधायक ने यह संपत्ति चिट्टा तस्करों के साथ मिलकर अर्जित की है. चंद पैसों के लिए ये लोग हिमाचल प्रदेश की नस्लों को बर्बाद कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं."
प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने सीएम सुक्खू से अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री ईमानदार आदमी हैं. उन्हें विधायक की संपत्ति की जांच करवानी चाहिए. बंबर ठाकुर ने कहा बिलासपुर के लोग एक हफ्ते के अंदर डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन देंगे और सदर विधायक की संपत्ति की जांच करवाने की मांग करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बयान पर बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा "मेरी जिस भी संपत्ति की जांच करवानी है खुलकर करवाई जाए. कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं का कोई आधार नहीं है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी