कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में दबंगों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का मामला सामने आया है. राखी मंडल नाम की एक महिला जब झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के बरवाडीह मौजा में अपनी ही जमीन की घेराबंदी करने पहुंची तो उसे दबंगों का सामना करना पड़ा. दबंगों ने उन्हें अपनी जमीन की घेराबंदी करने से रोक दिया. हालांकि, महिला पुलिस के पास पहुंची और उन्होंने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, राखी मंडल ने 58 डिसमिल का यह प्लॉट साल 2006 में जमीन के असली मालिक दुर्गा महतो से खरीदा था, जिसकी बाजाप्ता रजिस्ट्री भी हो चुकी थी. रविवार को जब राखी मंडल अपनी जमीन पर पहुंची तो आसपास के ग्रामीणों समेत इलाके के दबंगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. दबंग कहने लगे कि यह जमीन सरकारी है, जिस पर वे बाउंड्री नहीं बनाने देंगे.
राखी मंडल ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और उनकी जमीन पर जंगल उग आया है. जिसके बाद जब वे जमीन पर बाउंड्री कराने पहुंची तो दबंगों ने स्थानीय लोगों को लालच देकर इकट्ठा कर लिया और उन्हें बाउंड्री खींचने से रोक रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल - Land dispute in Hazaribag