देहरादून: एनजीटी के आदेशों पर चल रही नगर निगम के अतिक्रमण पर कार्रवाई कुछ दिनों तक रुकने के बाद आज फिर से शुरू हो गई है. देहरादून में आज जमकर पीला पंजा चला. आज नगर निगम,जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने जाखन के पास बॉडीगार्ड कॉलोनी में अवैध 11 मकानों पर बुल्डोजर चलाया. नगर निगम ने करीब 8 घंटे की कार्रवाई के बाद अभियान पूरा किया. नगर निगम ने रिस्पना किनारे मलिन बस्तियों के 89 अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया था. जिसके बाद मलिन बस्तियों से आपत्ति आने के बाद 69 रह गए थे. आज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए चिन्हित 69 अवैध अतिक्रमण को हटाया.
बता दें रिस्पना नदी के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के एनजीटी ने आदेश जारी किए थे. साल 2016 के बाद हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए रिस्पना किनारे मोथरोवाला से काठ बांग्ला तक 13 किलोमीटर के दायरे में नगर निगम ने 525 घरों को नोटिस जारी किया था. जिसमें से नगर निगम की जमीन पर 89 अवैध कब्जे,एमडीडीए के 413,राजस्व विभाग 11 और नगर पालिका 12 थे. नगर निगम की जमीन के 89 अवैध अतिक्रमण में 15 आपत्ति आने के बाद 74 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जानी थी. उसके बाद नगर निगम ने राजेश रावत कॉलोनी, दीप नगर सहित अन्य कॉलोनियों ने अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई करते हुए 58 अतिक्रमण को हटाया गया, लेकिन उसके बाद बॉडीगार्ड कॉलोनी में 16 अतिक्रमण को हटाना था, मगर वहां से 5 पर आपत्ति आई. जिसके बाद वहां 11 अतिक्रमण बाकी रह गए. उसके बाद नगर निगम की कार्रवाई रूक गई थी. आज नगर निगम ने शेष 11 अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया.
उपनगर आयुक्त गोपाल बिनवाल ने बताया आज बॉडीगार्ड कॉलोनी में करीब 8 घंटे की कार्रवाई के बाद 11 अवैध मकानों को ध्वस्तीकरण किया गया. एनजीटी के आदेश के बाद चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम का अभियान आज पूरा हो गया है. नगर निगम ने कुल 69 अवैध अतिक्रमणों को हटाया है. जिसके बाद अब एनजीटी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.