बहराइच: महसी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. अब प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को 23 घरों पर नोटिस चस्पा किया है. विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए इनको तीन दिन का समय दिया है. नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुपम कुमार ने शुक्रवार को हिंसा के आरोपी अब्दुल हमीद को नोटिस भेज दिया. नोटिस में तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत 23 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है. अतिक्रमण होने के चलते सड़क पर अंधा मोड़ बनता जा रहा है, जिससे दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बनता जा रहा है.
कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जुलाई 2023 में अवैध निर्माण को चिह्नित किया गया था. अगस्त 2023 में बुलडोजर से कुछ अतिक्रमण हटवाया गया था. अवैध निर्माण को लेकर नोटिस कई बार दी गई. इसके बावजूद लोगों ने अवैध निर्माण का कार्य नहीं रोका. लगातार आसपास अवैध निर्माण करते रहे. अब सरकार सख्ती से इन पर एक्शन लेगी. जिन-जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे परमहंस आचार्य को पुलिस ने रोका: बहराइच में हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य को अयोध्या पुलिस ने माहौल बिगड़ने की बात कहते हुए रोक लिया. इसके बाद परमहंस आचार्य ने सीओ आशुतोष तिवारी को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि इस घटना में इंडी गठबंधन और सपा कांग्रेस के लोगों का हाथ है.
लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है. किसी भी मुस्लिम त्योहार पर हिंदुओं के द्वारा ना तो कभी पत्थरबाजी की गई ना ही करंट लगाया. उन्होंने कहा कि मदरसे में आतंकवादी ट्रेनिंग दी जा रही है. मस्जिदों में मीटिंग होती है. ना जाने किस गली मोहल्ले से मस्जिद से सरफराज निकल आए. इसलिए हमने अपना कफन मंगवा लिया है. अगर मरना भी पड़ेगा तो हम मर जाएंगे लेकिन अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार हिंदुओं को 3 मिनट की छूट दे तो भारत में पत्थरबाज, आतंकवादी, देश विरोधी नारा लगाने वालों के हजार टुकड़े करके जमीन के अंदर गाड़ देंगे.
क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि परमहंस आचार्य के द्वारा बहराइच जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिन्हें रोका गया है. रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कुछ ऐसी ताकते हैं जो समाज के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. उनके अंदर कानून और सरकार का भय होना चाहिए.