ETV Bharat / state

धमतरी में बुलडोजर, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का एक्शन - धमतरी पहुंचा बुलडोजर

Dhamtari Bulldozer Action धमतरी शहर में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला है. इस दौरान कई दुकानदारों ने बुलडोजर रोकने की कोशिश भी की.

Dhamtari Bulldozer Action
धमतरी में बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 11:08 AM IST

धमतरी में बुलडोजर

धमतरी: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर चला है. मंगलवार को शहर में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने यातायात और निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. घड़ी चौक से गोल बाजार और बस स्टैंड में सड़क किनारे अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ कई व्यवसायियों ने बहस भी की.

Dhamtari Bulldozer Action
कई दुकानदारों ने की बहस

धमतरी में बुलडोजर: धमतरी में सड़क किनारे दुकानों के फैले सामान से बीते कुछ समय से यातायात प्रभावित होने लगा. इस मामले में निगम की तरफ से समय समय पर चेतावनी भी दी गई बावजूद कई व्यवसायी सड़क तक अपना सामान फैला कर ही रखने लगे. इसी को देखते हुए नगर निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता निकला. घड़ी चौक से होते हुए आमापारा गोल बाजार से वापस घड़ी चौक तक पहले कार्रवाई की गई. इस दौरान गोल बाजार के पास एक व्यवसायी अपनी धौंस दिखाते हुए ऊपर तक पहुंच होने की बात कहकर नगर निगम कर्मचारियों से बहस भी करने लगा.

Dhamtari Bulldozer Action
धमतरी में अवैध कब्जों पर एक्शन

सड़क पर किया था अवैध कब्जा: घड़ी चौक में कार्रवाई के बाद बुलडोजर बस स्टैंड पहुंचा. जहां पर कई लोग सड़क पर व्यवसाय करते हुए नजर आए. कोई रेस्टोरेंट वाला सड़क पर चूल्हा लगा कर रखा रहता है तो कोई निगम के दुकान के सामने अन्य दुकानदारी करते हुए पाए गए. बस स्टैंड के गेट के किनारे दूसरे दुकान के सामने में व्यवसाय करने वाले का शेड तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान कई लोगों का सामान जब्त किया गया और कई लोगों पर फाइन भी किया गया. लगभग 7 हजार से ज्यादा की चालानी कार्रवाई की गई. दुकानदारों को हिदायत दी गई कि व्यवसाय चलाने के लिए जिसे जितनी दुकान आवंटित है उतने पर ही करें.

यातायात सड़क सुरक्षा माह के चलते यातायात और निगम की तरफ से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही सड़कों पर बैठे मवेशियों की भी धड़पकड़ किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगी.- पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता आते ही बुलडोजर एक्शन चल रहा है. बीते दिनों कांकेर, नारायणपुर और दुर्ग में भी प्रशासन ने कई अवैध कब्जों और अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया.

शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन
नक्सलगढ़ नारायणपुर पहुंचा बुलडोजर, सरपंच के कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन का एक्शन


धमतरी में बुलडोजर

धमतरी: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर चला है. मंगलवार को शहर में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने यातायात और निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. घड़ी चौक से गोल बाजार और बस स्टैंड में सड़क किनारे अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ कई व्यवसायियों ने बहस भी की.

Dhamtari Bulldozer Action
कई दुकानदारों ने की बहस

धमतरी में बुलडोजर: धमतरी में सड़क किनारे दुकानों के फैले सामान से बीते कुछ समय से यातायात प्रभावित होने लगा. इस मामले में निगम की तरफ से समय समय पर चेतावनी भी दी गई बावजूद कई व्यवसायी सड़क तक अपना सामान फैला कर ही रखने लगे. इसी को देखते हुए नगर निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता निकला. घड़ी चौक से होते हुए आमापारा गोल बाजार से वापस घड़ी चौक तक पहले कार्रवाई की गई. इस दौरान गोल बाजार के पास एक व्यवसायी अपनी धौंस दिखाते हुए ऊपर तक पहुंच होने की बात कहकर नगर निगम कर्मचारियों से बहस भी करने लगा.

Dhamtari Bulldozer Action
धमतरी में अवैध कब्जों पर एक्शन

सड़क पर किया था अवैध कब्जा: घड़ी चौक में कार्रवाई के बाद बुलडोजर बस स्टैंड पहुंचा. जहां पर कई लोग सड़क पर व्यवसाय करते हुए नजर आए. कोई रेस्टोरेंट वाला सड़क पर चूल्हा लगा कर रखा रहता है तो कोई निगम के दुकान के सामने अन्य दुकानदारी करते हुए पाए गए. बस स्टैंड के गेट के किनारे दूसरे दुकान के सामने में व्यवसाय करने वाले का शेड तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान कई लोगों का सामान जब्त किया गया और कई लोगों पर फाइन भी किया गया. लगभग 7 हजार से ज्यादा की चालानी कार्रवाई की गई. दुकानदारों को हिदायत दी गई कि व्यवसाय चलाने के लिए जिसे जितनी दुकान आवंटित है उतने पर ही करें.

यातायात सड़क सुरक्षा माह के चलते यातायात और निगम की तरफ से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही सड़कों पर बैठे मवेशियों की भी धड़पकड़ किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगी.- पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता आते ही बुलडोजर एक्शन चल रहा है. बीते दिनों कांकेर, नारायणपुर और दुर्ग में भी प्रशासन ने कई अवैध कब्जों और अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया.

शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन
नक्सलगढ़ नारायणपुर पहुंचा बुलडोजर, सरपंच के कॉम्प्लेक्स पर प्रशासन का एक्शन


Last Updated : Feb 14, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.