धमतरी: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर चला है. मंगलवार को शहर में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने यातायात और निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. घड़ी चौक से गोल बाजार और बस स्टैंड में सड़क किनारे अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान निगम कर्मचारियों के साथ कई व्यवसायियों ने बहस भी की.
धमतरी में बुलडोजर: धमतरी में सड़क किनारे दुकानों के फैले सामान से बीते कुछ समय से यातायात प्रभावित होने लगा. इस मामले में निगम की तरफ से समय समय पर चेतावनी भी दी गई बावजूद कई व्यवसायी सड़क तक अपना सामान फैला कर ही रखने लगे. इसी को देखते हुए नगर निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता निकला. घड़ी चौक से होते हुए आमापारा गोल बाजार से वापस घड़ी चौक तक पहले कार्रवाई की गई. इस दौरान गोल बाजार के पास एक व्यवसायी अपनी धौंस दिखाते हुए ऊपर तक पहुंच होने की बात कहकर नगर निगम कर्मचारियों से बहस भी करने लगा.
सड़क पर किया था अवैध कब्जा: घड़ी चौक में कार्रवाई के बाद बुलडोजर बस स्टैंड पहुंचा. जहां पर कई लोग सड़क पर व्यवसाय करते हुए नजर आए. कोई रेस्टोरेंट वाला सड़क पर चूल्हा लगा कर रखा रहता है तो कोई निगम के दुकान के सामने अन्य दुकानदारी करते हुए पाए गए. बस स्टैंड के गेट के किनारे दूसरे दुकान के सामने में व्यवसाय करने वाले का शेड तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान कई लोगों का सामान जब्त किया गया और कई लोगों पर फाइन भी किया गया. लगभग 7 हजार से ज्यादा की चालानी कार्रवाई की गई. दुकानदारों को हिदायत दी गई कि व्यवसाय चलाने के लिए जिसे जितनी दुकान आवंटित है उतने पर ही करें.
यातायात सड़क सुरक्षा माह के चलते यातायात और निगम की तरफ से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही सड़कों पर बैठे मवेशियों की भी धड़पकड़ किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगी.- पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता आते ही बुलडोजर एक्शन चल रहा है. बीते दिनों कांकेर, नारायणपुर और दुर्ग में भी प्रशासन ने कई अवैध कब्जों और अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया.