कांकेर: बीजेपी नेता असीम राय मर्डर केस में पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. कांकेर पुलिस ने इस केस में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. उसके बाद मुख्य आरोपी विकास पाल के के लॉज पर बुलडोजर की कार्रवाई कांकेर पुलिस ने की है. जिला प्रशासन से लोगों ने इस निर्माण को गिराने की मांग की थी. बीजेपी नेताओं और लोगों ने आरोप लगाया था कि यह अवैध निर्माण है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे: जिस वक्त बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की जा रही थी. उस वक्त बीजेपी नेता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इस मर्डर कांड में विकास पाल का नाम 12 जनवरी को आया था. उसके बाद से लगातार बीजेपी नेता विकास पाल के लॉज पर अवैध निर्माण का आरोप लगा रहे थे. उसके बाद जिला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की.
"निर्माण अवैध होने के कारण तोड़ा गया है. इस जमीन के लिए साल 2022 में पट्टा प्रकरण जरूर बना था. पट्टा के लिए आवेदक ने कोई रकम जमा नहीं कराई. जिससे पट्टा नहीं बना": कुलदीप ठाकुर, तहसीलदार पखांजूर
जिला प्रशासन ने विकास पाल को दिया था नोटिस: कार्रवाई से पहले जिला प्रशासन ने विकास पाल को नोटिस दिया था. लेकिन अतिक्रमण को लेकर विकास पाल कोई जवाब नहीं दे पाया. अब कॉम्प्लेक्स तोड़ने की कार्रवाई की गई. लॉज और होटल में रखे सभी सामान को निकाला गया. सोमवार दोपहर एक बजे तक यह कार्रवाई चलती रही. उसके बाद अवैध निर्माण को गिराया गया. जिस लॉज और कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन ने की है. वह नगर पंचायत पालिका नियमों के खिलाफ बना है. इसके लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. विकास पाल ने इस भूमि का पट्टा बनाने का आवेदन दिया था. लेकिन प्रकरण बनने के बाद कोई रकम जमा नहीं किया. इसलिए पट्टा नहीं बन पाया.