ETV Bharat / state

भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर; सरकारी जमीन पर करवाया था निर्माण - Bulldozer Action on BJP Leader - BULLDOZER ACTION ON BJP LEADER

सैयदराजा नगर पंचायत की अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के पति टुन्नू मद्धेशिया की ओर से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके सत्ता की हनक में उस पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पीडब्ल्यूडी विभाग और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बुलडोजर चलवा दिया.

Etv Bharat
चंदौली में भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:50 PM IST

चंदौली: सैयदराजा में भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. टुन्नू सैयदराजा नगर पंचायत की अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के पति हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह द्वारा बुलडोजर भाजपा नेता के अलावा 5 अन्य भवनों पर भी चलवाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है.

बताया जा रहा है कि टुन्नू मद्धेशिया की ओर से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके सत्ता की हनक में उस पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था. नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान निर्माण के बाद अन्य स्थानीय लोग भी पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध कब्जा करने लगे थे. अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई की.

चंदौली में भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि भाजपा की सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया का तीन महीने पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद अभी तक अध्यक्ष का पद भी खाली चल रहा है. जिला प्रशासन ने उनके नवनिर्मित मकान के बाबत पहले नोटिस भेजा था. इसके बाद बुलडोजर चलवा दिया. भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान पर बुलडोजर चलने की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. अतिक्रमण की कार्रवाई को हटाने के लिए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जो लोग लंबे समय से अवैध तरीके से कब्जा किए हुए थे, ऐसे 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में इन 76 मकानों पर चलने जा रहा बुलडोजर; तोड़ने का खर्च भी भवन स्वामी को ही देना पड़ेगा, ये है वजह

चंदौली: सैयदराजा में भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. टुन्नू सैयदराजा नगर पंचायत की अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के पति हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह द्वारा बुलडोजर भाजपा नेता के अलावा 5 अन्य भवनों पर भी चलवाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है.

बताया जा रहा है कि टुन्नू मद्धेशिया की ओर से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके सत्ता की हनक में उस पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था. नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान निर्माण के बाद अन्य स्थानीय लोग भी पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध कब्जा करने लगे थे. अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई की.

चंदौली में भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि भाजपा की सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया का तीन महीने पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद अभी तक अध्यक्ष का पद भी खाली चल रहा है. जिला प्रशासन ने उनके नवनिर्मित मकान के बाबत पहले नोटिस भेजा था. इसके बाद बुलडोजर चलवा दिया. भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के मकान पर बुलडोजर चलने की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. अतिक्रमण की कार्रवाई को हटाने के लिए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जो लोग लंबे समय से अवैध तरीके से कब्जा किए हुए थे, ऐसे 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में इन 76 मकानों पर चलने जा रहा बुलडोजर; तोड़ने का खर्च भी भवन स्वामी को ही देना पड़ेगा, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.