ETV Bharat / state

यहां जमकर गरजा बुलडोजर, अस्थाई-स्थाई अधिकरण को किया ध्वस्त, दुकानदारों से हुई नोकझोंक - Action on Encroachment - ACTION ON ENCROACHMENT

Bulldozer Action in Bari, धौलपुर के बड़ी में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला, जहां अस्थाई एवं स्थाई अधिकरण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई.

Police Removed Encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर (ETV Bharat Bari)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 10:27 PM IST

धौलपुर. हाईकोर्ट के निर्देश पर बाड़ी शहर के मुख्य मार्गों पर चलाए जाने वाला अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को दो महीने बाद दिखाई दिया. जैसे ही पीले पंजे के साथ प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस टीम ने शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश किया, लोगों में हड़कंप मच गया. बाजार में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में घंटाघर से पूर्व कुछ दुकानों की पट्टियों को नगर पालिका कार्मिकों ने तोड़ा तो कुछ दुकानदार खुद ही पट्टियों को हटाते नजर आए.

जैसे ही टीम ने घंटाघर के अंदर प्रवेश किया, सकरे मार्ग में जेसीबी फंस गई. इसके बाद दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया तो नगर पालिका और प्रशासन की टीम सकते में आ गई और अतिक्रमण को लेकर मुख्य बाजार में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, बसेड़ी रोड पर जरूर बुलडोजर से कुछ अतिक्रमण हटाया गया है. ऐसे में पहले दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान खानापूर्ति साबित हुआ है.

पढ़ें : पुलिस ने नशा तस्कर की बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बना रखा था भवन - Police Removed Encroachment

दुकानदारों का आरोप है कि भीषण गर्मी के बीच छाया देने वाली दुकानों के ऊपर लगी लोहे की टीनों को प्रशासन ने हटवा दिया है, साथ में विधायक जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में जो प्रशासन से वार्ता हुई थी, उसमें दुकान के बाहर लगी एक फीट की पट्टियों को नहीं हटाने का आश्वासन दिया गया था, जिसे अब तोड़ा जा रहा है. इसलिए, दुकानदारों ने भीषण गर्मी और पूर्व बैठक में प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन की पालना नहीं होने के विरोध में दुकानों को बंद कर दिया.

व्यापारियों में अभियान को लेकर विरोध : बाड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित मंगल का कहना है कि प्रशासन ने विधायक जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में हुई बैठक में जो आश्वासन दिया था, उस पर खरा नहीं उतरा है. दुकानदार पूर्व में लगी टीनों को हटाने के बाद तेज धूप से खुद परेशान हैं. अब चाहे पट्टी एक फीट की हो या अधिक, सभी को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में विरोध में दुकानों को बंद किया है. जब तक स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलता है, नियम से कार्रवाई नहीं होती है, तब तक दुकानदार और व्यापारी ऐसे अभियान का समर्थन नहीं कर सकते हैं.

धौलपुर. हाईकोर्ट के निर्देश पर बाड़ी शहर के मुख्य मार्गों पर चलाए जाने वाला अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को दो महीने बाद दिखाई दिया. जैसे ही पीले पंजे के साथ प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस टीम ने शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश किया, लोगों में हड़कंप मच गया. बाजार में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. ऐसे में घंटाघर से पूर्व कुछ दुकानों की पट्टियों को नगर पालिका कार्मिकों ने तोड़ा तो कुछ दुकानदार खुद ही पट्टियों को हटाते नजर आए.

जैसे ही टीम ने घंटाघर के अंदर प्रवेश किया, सकरे मार्ग में जेसीबी फंस गई. इसके बाद दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर विरोध जताया तो नगर पालिका और प्रशासन की टीम सकते में आ गई और अतिक्रमण को लेकर मुख्य बाजार में कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, बसेड़ी रोड पर जरूर बुलडोजर से कुछ अतिक्रमण हटाया गया है. ऐसे में पहले दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान खानापूर्ति साबित हुआ है.

पढ़ें : पुलिस ने नशा तस्कर की बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बना रखा था भवन - Police Removed Encroachment

दुकानदारों का आरोप है कि भीषण गर्मी के बीच छाया देने वाली दुकानों के ऊपर लगी लोहे की टीनों को प्रशासन ने हटवा दिया है, साथ में विधायक जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में जो प्रशासन से वार्ता हुई थी, उसमें दुकान के बाहर लगी एक फीट की पट्टियों को नहीं हटाने का आश्वासन दिया गया था, जिसे अब तोड़ा जा रहा है. इसलिए, दुकानदारों ने भीषण गर्मी और पूर्व बैठक में प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन की पालना नहीं होने के विरोध में दुकानों को बंद कर दिया.

व्यापारियों में अभियान को लेकर विरोध : बाड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित मंगल का कहना है कि प्रशासन ने विधायक जसवंत गुर्जर के नेतृत्व में हुई बैठक में जो आश्वासन दिया था, उस पर खरा नहीं उतरा है. दुकानदार पूर्व में लगी टीनों को हटाने के बाद तेज धूप से खुद परेशान हैं. अब चाहे पट्टी एक फीट की हो या अधिक, सभी को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में विरोध में दुकानों को बंद किया है. जब तक स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलता है, नियम से कार्रवाई नहीं होती है, तब तक दुकानदार और व्यापारी ऐसे अभियान का समर्थन नहीं कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.