ETV Bharat / state

अकबरनगर में एक सप्ताह बाद चलेगा बुलडोजर, लगभग 1000 लोगों को दिए जाएंगे PM आवास - Akbar Nagar Bulldozer - AKBAR NAGAR BULLDOZER

कुकरैल रिवरफ्रंट निर्माण को लेकर एलडीए (Bulldozer action in Akbarnagar) फिर कार्रवाई करने जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण अगले एक सप्ताह के बाद कुकरैल रिवरफ्रंट निर्माण को लेकर अकबरनगर की बस्ती को ध्वस्त करेगा.

अकबरनगर में एक सप्ताह बाद चलेगा बुलडोजर (फाइल फोटो)
अकबरनगर में एक सप्ताह बाद चलेगा बुलडोजर (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:34 AM IST

लखनऊ : एलडीए अगले एक सप्ताह के बाद कुकरैल रिवरफ्रंट निर्माण को लेकर अकबरनगर की बस्ती को ध्वस्त करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लखनऊ में चुनाव जीतने के बाद अब कार्रवाई शुरू की है.


अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए हैं. गुरुवार से एलडीए इन विस्थापितों को आवंटन सूचना पत्र वितरित करेगा. इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की है.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में रहने वाले अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिकाओं/विशेष अनुज्ञा याचिकाओं में न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा विस्थापन के लिए पात्र व्यक्तियों को बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 928 पात्र व्यक्तियों के आवंटन सूचना पत्र तैयार कर लिए गए हैं, पत्र वितरित करने की कार्यवाही की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जोन-5 के अधिशासी अभियंता राजकुमार व जोन-6 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, सुपरवाइजर, मेट व अनुचर की टीम गठित की गई है. टीम अकबर नगर में जाकर पात्र व्यक्तियों को आवंटन पत्र देगी. अगर कोई व्यक्ति मौके पर नहीं मिलता है तो आवंटन पत्र उसके भवन पर चस्पा किया जाएगा. इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए उप सचिव माधवेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं आवंटन सूचना पत्र : अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि विस्थापितों की सहूलियत के लिए आवंटन सूचना पत्र लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है, जिसे लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए www.ldaonline.co.in वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना सूचना पत्र अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. पेज खुलने पर अपना आधार नंबर डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व प्राप्त ओटीपी को डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. नये पेज पर आवंटी का नाम, पता, मोबाइल नम्बर व अन्य विवरण दिख जाएगा और दाहिनी तरफ डाउनलोड पर क्लिक करके अपना आवंटन पत्र प्राप्त कर सकेंगे.

एक सप्ताह में करना होगा शिफ्ट : अपर सचिव ने बताया कि अकबर नगर के अध्यासियों को एक सप्ताह के अंदर नये आवंटित भवन में नियमानुसार कब्जा प्राप्त करना होगा. साथ ही अकबर नगर स्थित अपने भवन का कब्जा प्राधिकरण के सुपुर्द करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में फिर चलेगा बुलडोजर, कब्जाधारियों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत - Akbar Nagar Demolition

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव: अवैध निर्माण गिराने के दौरान हादसा होने के बाद भीड़ ने किया बवाल, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

लखनऊ : एलडीए अगले एक सप्ताह के बाद कुकरैल रिवरफ्रंट निर्माण को लेकर अकबरनगर की बस्ती को ध्वस्त करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने लखनऊ में चुनाव जीतने के बाद अब कार्रवाई शुरू की है.


अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए हैं. गुरुवार से एलडीए इन विस्थापितों को आवंटन सूचना पत्र वितरित करेगा. इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की है.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में रहने वाले अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय में दाखिल रिट याचिकाओं/विशेष अनुज्ञा याचिकाओं में न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा विस्थापन के लिए पात्र व्यक्तियों को बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 928 पात्र व्यक्तियों के आवंटन सूचना पत्र तैयार कर लिए गए हैं, पत्र वितरित करने की कार्यवाही की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जोन-5 के अधिशासी अभियंता राजकुमार व जोन-6 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं, सुपरवाइजर, मेट व अनुचर की टीम गठित की गई है. टीम अकबर नगर में जाकर पात्र व्यक्तियों को आवंटन पत्र देगी. अगर कोई व्यक्ति मौके पर नहीं मिलता है तो आवंटन पत्र उसके भवन पर चस्पा किया जाएगा. इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए उप सचिव माधवेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं आवंटन सूचना पत्र : अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि विस्थापितों की सहूलियत के लिए आवंटन सूचना पत्र लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है, जिसे लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए www.ldaonline.co.in वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना सूचना पत्र अकबरनगर प्रथम एवं द्वितीय के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. पेज खुलने पर अपना आधार नंबर डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर व प्राप्त ओटीपी को डालकर सबमिट बटन क्लिक करना होगा. नये पेज पर आवंटी का नाम, पता, मोबाइल नम्बर व अन्य विवरण दिख जाएगा और दाहिनी तरफ डाउनलोड पर क्लिक करके अपना आवंटन पत्र प्राप्त कर सकेंगे.

एक सप्ताह में करना होगा शिफ्ट : अपर सचिव ने बताया कि अकबर नगर के अध्यासियों को एक सप्ताह के अंदर नये आवंटित भवन में नियमानुसार कब्जा प्राप्त करना होगा. साथ ही अकबर नगर स्थित अपने भवन का कब्जा प्राधिकरण के सुपुर्द करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में फिर चलेगा बुलडोजर, कब्जाधारियों को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत - Akbar Nagar Demolition

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर पथराव: अवैध निर्माण गिराने के दौरान हादसा होने के बाद भीड़ ने किया बवाल, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.