ETV Bharat / state

बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात - Bulandshahr ruckus

डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से भड़के, DM-SSP भी मौके पर पहुंचे, 8 लोग पुलिस हिरासत में

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

पथराव के बाद इलाके में फोर्स तैनात.
पथराव के बाद इलाके में फोर्स तैनात. (Photo Credit; ETV Bharat)

बुलंदशहर : सिकंदराबाद में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. डासना देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से भड़के नमाजियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जानकारी पर डीएम, एसएसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस और पीएसी की टीम ने भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

बुलंदशहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना सिकंदराबाद क्षेत्र की है. गाजियाबाद के लोहियानगर में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में नरसिंहानंद ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी. इसको लेकर ही शुक्रवार को जुमे के दिन मुस्लिम समाज के लोग जुटे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला; नोटिस तामील कराने गई टीम पर महिलाओं ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

डासना देवी मंदिर के पास भी प्रदर्शनकारी पहुंच गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. इससे भड़के नमाजी पुलिस टीम पर पथराव करने लगे. जानकारी मिलने पर डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. डीएम समेत अन्य अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. शांति व्यवस्था कायम है. इस बीच यूपी के खासकर पश्चिमी के मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में भी एहतियात बरता जा रहा है. कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद में लाइट-कैमरा-एक्शन पर बवाल, बिना अनुमति एलबम की शूटिंग, ASI ने कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

बुलंदशहर : सिकंदराबाद में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. डासना देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से भड़के नमाजियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जानकारी पर डीएम, एसएसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस और पीएसी की टीम ने भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

बुलंदशहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना सिकंदराबाद क्षेत्र की है. गाजियाबाद के लोहियानगर में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में नरसिंहानंद ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी. इसको लेकर ही शुक्रवार को जुमे के दिन मुस्लिम समाज के लोग जुटे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला; नोटिस तामील कराने गई टीम पर महिलाओं ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल

डासना देवी मंदिर के पास भी प्रदर्शनकारी पहुंच गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. इससे भड़के नमाजी पुलिस टीम पर पथराव करने लगे. जानकारी मिलने पर डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. डीएम समेत अन्य अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. शांति व्यवस्था कायम है. इस बीच यूपी के खासकर पश्चिमी के मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में भी एहतियात बरता जा रहा है. कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद में लाइट-कैमरा-एक्शन पर बवाल, बिना अनुमति एलबम की शूटिंग, ASI ने कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.