श्योपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस द्वारा कराहल में जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जनसभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संबोधित किया.
वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने वन मंत्री रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि "विजयपुर उपचुनाव को जीतने के लिए रामनिवास रावत साम दाम दंड भेद सारी नीति अपनाने की तैयारी में हैं. वह एक-एक वोट खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपए खर्च करेंगे."
'भगोड़ा और बिकाऊ हैं रामनिवास रावत'
कराहल में आयोजित जनसभा में सबसे ज्यादा भड़ास पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निकाली. उन्होंने पहले तो रामनिवास रावत को भगोड़ा और बिकाऊ कहने में परहेज नहीं किया. बाद में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मंच से यह भी कहा कि, 'सिंधिया के साथ भी हमारे दो दर्जन से अधिक कांग्रेस के विधायक बिके थे और बाद में भी बिकते रहे हैं, लेकिन उनमें से एक भी विधायक आदिवासी नहीं था. आदिवासी कभी बिकता नहीं है ना आदिवासी विधायक बिका है, ना आदिवासी मतदाता बिकेंगे.'
आदिवासी ना बिका है, ना बिकेगा: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी मंत्री रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि "वह उपचुनाव जीतने के लिए आदिवासियों को खरीदने की प्लानिंग करके बैठे हैं. वह एक वोट के बदले पांच हजार रुपए देने की प्लानिंग किए हुए हैं. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आदिवासी ना बिका था तब बिका और ना बिकेगा. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, लखन सिंह यादव, विधायक बाबू जंडेल आदि ने भी उद्बोधन दिए.
आज कराहल में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सम्मिलित हुआ। कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह यह बता रहा है कि इस बार विजयपुर में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने वाला है। pic.twitter.com/6PaFMZpt0h
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 15, 2024
यहां पढ़ें... मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को छप्पर फाड़ मौका, मोहन यादव सरकार ने तैयार किया फूल प्रूफ प्लान चुनावी ऐलान के बाद अचानक कमलनाथ के घर पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कर सकती है बड़ा उलटफेर |
कांग्रेस चुनाव हारी तो अपना मुंह काला कर निकालूंगा रैली
अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चित रहने वाले श्योपुर विधायक बाबू जंडेल विजयपुर चुनाव को लेकर भी ऐसा ही बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने कहा कि "चुनाव का बिगुल बच चुका है. मतदाता के पास 28 दिन शेष बचे हैं. मैं अपने घर से कपड़ों का सूटकेस भरकर लेकर आऊंगा और पूरे 28 दिन इसी विधानसभा क्षेत्र में बिताऊंगा और एक-एक मतदाता के पास जाकर कांग्रेस के लिए वोट मागूंगा." उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां से चुनाव जीतेगी और अगर कांग्रेस चुनाव नहीं जीती, तो मैं अपना मुंह काला कर सिर मुंडवा कर विजयपुर में अपनी रैली निकलवाऊंगा."