Budh Gochar 2024: जून का महीना चल रहा है और इस महीने बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. ये राशि परिवर्तन 14 जून को होगा. बुध के राशि परिवर्तन का असर कई राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए जहां अच्छी खबर लेकर आएगा तो वहीं कुछ राशियों को सावधान भी रहना होगा.
बुध का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 'बुध ग्रह अभी वृष राशि में हैं और वृष राशि से ये 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 14 जून की रात्रि 10:43 से यह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. इस गृह का राशि परिवर्तन कई राशि के लोगों के लिए अच्छा समय भी लेकर आएगा, लेकिन कर्क, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि ये वो चार राशियां हैं जिन्हें थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक माना जाता है.
कर्क राशि
14 जून को जब बुध वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा तो कर्क राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि इनके लिए थोड़ा मुश्किल भरा समय हो सकता है. अगर किसी नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो थोड़ा रुककर करें. जब तक मिथुन राशि में बुध है तब तक रुक जाएं या फिर व्यापार में बहुत जोखिम न उठाएं. अगर सावधानी नहीं बरती तो नुकसान हो सकता है. मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें जिससे आर्थिक क्षति से बच सकें.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को भी बुध के इस राशि परिवर्तन के बाद सतर्क और सावधान रहना होगा. किसी भी व्यक्ति से अनावश्यक बातें न करें. उसका मजाक ना उड़ाएं और अपनों के बीच में संयम से बात करें. इसके अलावा समझदारी से बात करें, आवश्यकता से ज्यादा बात ना करें. नहीं तो आपका कोई अपना खास आपसे गुस्सा हो जाएगा. आपके मन में कोई विचार चल रहा है जो आपको परेशान कर रहा है. वो बातें आपको और याद आएंगी, इसलिए कोशिश करें कि अपने काम में व्यस्त रहें. मेहनत करें और काम में ज्यादा जोखिम न लें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो इसको 14 जून की रात्रि के बाद से बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा. साथ ही इनको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. व्यापारी वर्ग भी थोड़ा सतर्क रहें. व्यापार में नुकसान हो सकता है, इसलिए संभल कर व्यापार करें. मेहनत में कोई कमी ना छोड़ें और अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी से अनावश्यक बात ना करें अपने स्वास्थ्य का विषेश ध्यान रखें. पैसा निवेश करने से बचें और कर ही रहे हैं तो काफी सोच समझकर करें.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को भी थोड़ा सतर्क और सावधान रहना होगा. अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो सावधानीपूर्वक करें. मजाक में कोई भी कार्य न करें और साथ ही किसी से मजाक भी ना करें. नहीं तो वे अपने नाराज हो जाएंगे. उनको बुरा लग सकता है. परिवार के बीच इस समय ज्यादा सख्त न हों, नहीं तो उनकी नाराजगी आपको झेलनी पड़ सकती है. सबके साथ हंसी खुशी रहें, सतर्क रहें, अनावश्यक बातें ना करें, नहीं तो आपके रिश्ते पर भी इसका असर हो सकता है. व्यापारी थोड़ा सतर्क रहें कोई भी व्यापार कर रहे हैं तो सावधानीपूर्वक करें और ध्यान से करें. जिससे किसी भी तरह की आर्थिक क्षति से बचा जा सके. किसी भी तरह के निवेश से अभी बचें. नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो थोड़ा रुक कर करें. कुछ दिन इंतजार कर लें.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.