ETV Bharat / state

कैब ड्राइवर से लूटपाट करने वाला बीटेक यूट्यूबर गिरफ्तार, ड्राइवर को गोली मारकर हो गया था फरार - BTech YouTuber arrested for robbing

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 3:25 PM IST

B.Tech YouTuber arrested for robbing: दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक बीटेक पास यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था.

कैब ड्राइवर से लूट पाट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
कैब ड्राइवर से लूट पाट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने यूट्यूबर और कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुके एक युवक को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी थी. आरोपी को अयोध्या से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आर्यन है, जिसने तमिलनाडु के कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पास है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

साउथ ईस्ट डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 23 और 24 जून की दरमियानी रात एक कैब ड्राइवर को गोली मार कर उसके साथ लूटपाट की गई थी. जिसकी सूचना अमर कॉलोनी थाने के श्रीनिवासपुरी चौकी इलाके से मिली थी. जिस के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित कैब ड्राइवर कुलभूषण शर्मा के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी ने कैब को द्वारका मोड़ से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए बुक किया था इसी दौरान उसने श्रीनिवास पुरी स्थित पेट्रोल पंप के पास कैब चालक को गोली मार दी और फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें : दयालपुर महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बताया लूट के इरादे से की गई थी हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर अयोध्या फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम अयोध्या पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूबर है और उसने बीटेक कर रखा है. लेकिन उसका कोई काम ठीक से नहीं चल रहा है और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. वह दिल्ली में अपने दोस्त से मिलने द्वारका आया था और यही से उसने कैब बुक की थी इसी दौरान उसने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छुपकर बैठा था दरभंगा दंगे का आरोपी, क्राइम ब्रांच ने मोती बाग से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने यूट्यूबर और कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुके एक युवक को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कैब ड्राइवर को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी थी. आरोपी को अयोध्या से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आर्यन है, जिसने तमिलनाडु के कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पास है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

साउथ ईस्ट डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 23 और 24 जून की दरमियानी रात एक कैब ड्राइवर को गोली मार कर उसके साथ लूटपाट की गई थी. जिसकी सूचना अमर कॉलोनी थाने के श्रीनिवासपुरी चौकी इलाके से मिली थी. जिस के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित कैब ड्राइवर कुलभूषण शर्मा के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी ने कैब को द्वारका मोड़ से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए बुक किया था इसी दौरान उसने श्रीनिवास पुरी स्थित पेट्रोल पंप के पास कैब चालक को गोली मार दी और फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें : दयालपुर महिला हत्याकांड का तीसरा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बताया लूट के इरादे से की गई थी हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर अयोध्या फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम अयोध्या पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूबर है और उसने बीटेक कर रखा है. लेकिन उसका कोई काम ठीक से नहीं चल रहा है और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. वह दिल्ली में अपने दोस्त से मिलने द्वारका आया था और यही से उसने कैब बुक की थी इसी दौरान उसने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : खुद को बचाने के लिए दिल्ली में छुपकर बैठा था दरभंगा दंगे का आरोपी, क्राइम ब्रांच ने मोती बाग से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.