ETV Bharat / state

बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश - बीटेक के छात्र की मौत

BTech student dies Dehradun उत्तराखंड के देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में 20 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक बीटेक सेकंड ईयर का छात्रा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 4, 2024, 9:30 PM IST

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. छात्र की लाश हॉस्टल में मिली है. प्रथम दृष्यता मामला सुसाइड का लग रहा है. वैसे पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला 20 साल का शुभम देहरादून के प्रेम नगर थाना में स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था. शुभम द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस का छात्र था. शुभम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहता था.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सोमवार चार मार्च दोपहर को शुभम मैस से खाना खाकर अपने रूम में आ गया था, लेकिन उसके बाद उसने कमरा नहीं खोला. काफी देर बाद भी जब शुभम ने कमरा नहीं खोला तो उसके दोस्त ने इसकी सूचना वार्डन को दी.

पुलिस ने बताया कि वार्डन ने भी शुभम को काफी आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. आखिर में वार्डन ने हॉस्टल के लड़कों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन कमरे के अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. क्योंकि शुभम के शरीर में कोई हरकत नहीं थी. वार्डन तत्काल शुभम को यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस को कमरे में से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुभम के दोस्तों ने बताया कि वो बहुत कम बोलता था. हमेशा गुमशुम सा ही रहता था. पुलिस ने शुभम के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. शुभम ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें--

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र देहरादून की एक यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. छात्र की लाश हॉस्टल में मिली है. प्रथम दृष्यता मामला सुसाइड का लग रहा है. वैसे पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला 20 साल का शुभम देहरादून के प्रेम नगर थाना में स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था. शुभम द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस का छात्र था. शुभम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहता था.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सोमवार चार मार्च दोपहर को शुभम मैस से खाना खाकर अपने रूम में आ गया था, लेकिन उसके बाद उसने कमरा नहीं खोला. काफी देर बाद भी जब शुभम ने कमरा नहीं खोला तो उसके दोस्त ने इसकी सूचना वार्डन को दी.

पुलिस ने बताया कि वार्डन ने भी शुभम को काफी आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. आखिर में वार्डन ने हॉस्टल के लड़कों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन कमरे के अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए. क्योंकि शुभम के शरीर में कोई हरकत नहीं थी. वार्डन तत्काल शुभम को यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस को कमरे में से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शुभम के दोस्तों ने बताया कि वो बहुत कम बोलता था. हमेशा गुमशुम सा ही रहता था. पुलिस ने शुभम के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. शुभम ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.