लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैलियां कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा और अन्य दलों के अलावा अब बहुजन समाज पार्टी ने भी रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला शुरू कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में बीती छह अप्रैल से नगीना लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रैली और जनसभाओं का आगाज कर चुके हैं तो 11 अप्रैल से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी नागपुर से चुनावी जनसभा का आगाज कर रही हैं.
बहुजन समाज पार्टी स्टेट कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि मायावती देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में 11 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
यहां से उनकी रैलियों और जनसभाओं का आगाज हो जाएगा. निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष मायावती की ये चुनावी जनसभा नागपुर के इंदौरा क्षेत्र स्थित बाजोबाग मैदान में दोपहर बाद आयोजित की गई है.
पार्टी का कहना है कि देश में बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के व्यापक हित और कल्याण के मद्देनजर ही बीएसपी इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता नहीं किया है. बसपा पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों को तन मन धन के बल पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले यह आम चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में मायावती की सोशल इंजीनियरिंग दे रही भाजपा को चुनौती