ETV Bharat / state

आकाश आनंद का डेढ़ महीने बाद वनवास खत्म; मायावती ने उपचुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचार - Akash Anand

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद की बयानबाजी से नाराज होकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 7 मई को आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटाते हुए उन्हें पूरी तरह से साइलेंट कर दिया था.

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:27 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद का राजनीति में डेढ़ महीने तक चला वनवास अब खत्म हो गया है. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा में फिर नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने आकाश आनंद को उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक नियुक्त किया है.

बसपा की ओर से उत्तराखंड उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दूसरे स्थान पर रखा गया है. पहले नंबर पर खुद मायावती का नाम है. इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद की बयानबाजी से नाराज होकर बसपा सुप्रीमो ने 7 मई को आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटाते हुए उन्हें पूरी तरह से साइलेंट कर दिया था.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का उत्तर प्रदेश में इस बार खाता भी नहीं खुला. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना था कि मायावती द्वारा आकाश आनंद पर की गई कार्रवाई का वोटरों में अच्छा संकेत नहीं गया था.

उत्तराखंड की दो सीटों पर 10 जुलाई को होना है उपचुनाव: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने स्टार प्रचारक को की लिस्ट जारी की है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 13 नाम शामिल: इस लिस्ट में बसपा ने 13 लोगों को शामिल किया है. जिसमें सबसे पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर आकाश आनंद, तीसरे नंबर पर राम जी गौतम, चौथे नंबर पर सुरेश आर्य, पांचवें नंबर पर चौधरी शशि पाल सिंह, छठे नंबर पर सूरजमल, सातवें नंबर पर मोहम्मद शहजाद, आठवें नंबर पर बीआर धौनी, नवे नंबर पर प्रदीप चौधरी, दसवें नंबर पर डॉक्टर नाथीराम, 11 नंबर पर नंद गोपाल, 12 नंबर पर विनोद कुमार गौतम और 13 नंबर पर हरिश्चंद्र सिनोली का नाम शामिल है.

मायावती ने 7 मई को आकाश पर की थी कार्रवाई: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच में 7 मई को मायावती ने अचानक अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाते हुए यह कहा था कि आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन, पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फिर एक्टिव हुए बसपा के आकाश; फ्री राशन स्कीम को लेकर बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद का राजनीति में डेढ़ महीने तक चला वनवास अब खत्म हो गया है. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा में फिर नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने आकाश आनंद को उत्तराखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक नियुक्त किया है.

बसपा की ओर से उत्तराखंड उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दूसरे स्थान पर रखा गया है. पहले नंबर पर खुद मायावती का नाम है. इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आकाश आनंद की बयानबाजी से नाराज होकर बसपा सुप्रीमो ने 7 मई को आकाश आनंद नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटाते हुए उन्हें पूरी तरह से साइलेंट कर दिया था.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का उत्तर प्रदेश में इस बार खाता भी नहीं खुला. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना था कि मायावती द्वारा आकाश आनंद पर की गई कार्रवाई का वोटरों में अच्छा संकेत नहीं गया था.

उत्तराखंड की दो सीटों पर 10 जुलाई को होना है उपचुनाव: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने स्टार प्रचारक को की लिस्ट जारी की है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 13 नाम शामिल: इस लिस्ट में बसपा ने 13 लोगों को शामिल किया है. जिसमें सबसे पहले नंबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर आकाश आनंद, तीसरे नंबर पर राम जी गौतम, चौथे नंबर पर सुरेश आर्य, पांचवें नंबर पर चौधरी शशि पाल सिंह, छठे नंबर पर सूरजमल, सातवें नंबर पर मोहम्मद शहजाद, आठवें नंबर पर बीआर धौनी, नवे नंबर पर प्रदीप चौधरी, दसवें नंबर पर डॉक्टर नाथीराम, 11 नंबर पर नंद गोपाल, 12 नंबर पर विनोद कुमार गौतम और 13 नंबर पर हरिश्चंद्र सिनोली का नाम शामिल है.

मायावती ने 7 मई को आकाश पर की थी कार्रवाई: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच में 7 मई को मायावती ने अचानक अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाते हुए यह कहा था कि आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन, पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः फिर एक्टिव हुए बसपा के आकाश; फ्री राशन स्कीम को लेकर बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.