लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी 40 स्टार प्रचारक की सूची जारी कर दी है. यह प्रचारक यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस बार खुद प्रदेशभर में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. बसपा प्रमुख की 40 से ज्यादा जनसभाएं उत्तर प्रदेश की विभिन्न सीटों पर होंगी. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के बाहर भी उनकी दर्जन भर जनसभाएं होंगी.
पार्टी ने पहले चरण के स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. इनमें बसपा मुखिया मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, रवि सहगल, रणविजय सिंह, सुरेश आर्य, विजय सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पांकर पाल और जफर मलिक जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
पार्टी के विश्ववस्त सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो छह अप्रैल को अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ नगीना लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार का आगाज कर सकती हैं. इसके बाद 11 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर से चुनावी जनसभा का आगाज करेंगे. आकाश आनंद की छह अप्रैल को नगीना में जनसभा तय कर दी गई है.
पार्टी प्रमुख मायावती की चार दर्जन से अधिक रैलियां उत्तर प्रदेश में होने की बात कही जा रही है. हालांकि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अंदरखाने यह बात शुरू हो गई है कि, जब उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं तो बसपा मुखिया को सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करना चाहिए.
लोकदल ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की सूची: इंडिया गठबंधन में शामिल लोकदल ने भी दर्जन भर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है. पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक के चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से अपने पदाधिकारियों को स्टार प्रचारकों की श्रेणी प्रदान करने की निर्वाचन अधिकारी से अपील की गई है. स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रचना सिंह, राष्ट्रीय सचिव रामशरण उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुण, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मुन्ना, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप हुड्डा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी संदीप तोमर, उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित उपाध्याय, विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव इकबाल मोहम्मद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष फरीद कलाल और प्रदेश सचिव ओंकार नाथ यादव के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मेरठ में भाजपा के 'राम' का क्या प्रचार करेंगे 'लक्ष्मण' और 'सीता', जानिए अरुण गोविल ने क्या कहा - Meerut Lok Sabha Seat