फिरोजाबाद: यूपी के बुलन्दशहर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार तथा फिरोजाबाद में दलित विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर राजनीतिक हमला बोला. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा एक के बाद एक पोस्ट किये.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यूपी के ज़िला बुलन्दशहर में दलित बच्ची के साथ बलात्कार तथा फिरोज़ाबाद में दलित विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार की मानवता को शर्मसार करने वाली वारदातों की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है. ऐसी वारदात को रोक पाने में सरकार की विफलता भी उतनी ही निन्दनीय है.
2. यूपी में अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर दलित उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा आदि के मामलों में सरकार को अपनी कथनी और करनी में अन्तर को मिटाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत ताकि वे सभी लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2024
उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर दलित उत्पीड़न और महिला सुरक्षा आदि के मामलों में सरकार को अपनी कथनी और करनी में अन्तर को मिटाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वे सभी लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें.
जानें पूरा मामला क्या है: फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके साथ अरांव थाना क्षेत्र के गांव पिडसरा निवासी तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. विकास, विकास के पिता दिनेश, विकास के दोस्त टिल्ला और अन्य आरोपी 28 जुलाई को उसके घर आये थे. वहां शराब पी, इसके बाद उन्होंने तमंचे की नोंक पर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने 4 अगस्त को फिर से पीड़िता को धमकाया था.
पीड़िता एक आरोपी को पहले से जानती थी. इस मामले को लेकर बसपा नेताओं ने पुलिस अफसरों से मुलाकात की थी. इसके बाद तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था. सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने कहा कि इस केस के दो आरोपी विकास और टिल्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के दिन बवाल; तिरंगा यात्रा निकाल रहे दो गुटों में जमकर चले ईंट-पत्थर - Fight In Lucknow