धौलपुर. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने मलिंगा के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी घेरा है. उन्होंने बाड़ी पंचायत समिति में हुए घोटाले की जांच को प्रभावित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत पर आरोप लगाए हैं.
खुद को बताया सर्व समाज का नेता : विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घेरते हुए कहा कि बिल्ली को स्वप्न में भी छिछड़े नजर आते हैं. नगर गांव से लेकर रजई तक की सड़क थी, लेकिन प्राथमिकता के तौर पर उसको नहीं बनवाया गया. दूसरी सड़क धीमरी से लेकर अमोल पुरा तक है, आज तक नहीं बनवाई गई. लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती है. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों के लिए काम नहीं कराया गया. बिना नाम लिए उन्होंने मालिंगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विशेष जाति के नेता हैं, जबकि वो खुद सर्व समाज के नेता हैं.
शेखावत से सिफारिश कर जांच को रुकवा दिया : जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा उनके ऊपर जाति का कभी भी ठप्पा नहीं लगा है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विधायकों को विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं कराया गया. कांग्रेस की सरकार में रहे कई पंचायत समिति प्रधान जांच के दायरे में आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई और जेल भी गए हैं. आरोप है कि इनका (मलिंगा) बेटा और प्रधान अजय सिंह परमार बाड़ी पंचायत समिति में हुए घपले की जांच के दायरे में आ रहा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सिफारिश कर जांच को रुकवा दिया.
सदन में उठाऊंगा आवाज : विधायक गुर्जर ने कहा कि 'सरकार और सदन में इस आवाज को उठाऊंगा. इस जांच का पीछा छोड़ने वाला नहीं हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने प्रधान पुत्र अजय सिंह परमार के प्राण बचाने के लिए जांच को रुकवाया है. उन्होंने कहा कागज कभी मरता नहीं है. समय आ रहा है, जांच भी होगी और सजा भी मिलेगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की चवन्नी चल रही है, इसलिए पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के पुत्र की जांच रुकी हुई है. यह समय की बात है. मैं भी सीएम से मुलाकात करूंगा और जांच कराने की आवाज उठाऊंगा'.