पलामूः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी ने पलामू लोकसभा सीट से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और सिंहभूम सीट से परदेसी लाल मुंडा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अगले दो दिनों में बहुजन समाज पार्टी झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा करेगी. बसपा के सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने से कई राजनीतिक दलों के समीकरण बदल सकते हैं.
2019 में भी कई सीटों पर बसपा ने खड़ा किया था प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने 2019 की लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्टि
इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. अगले दो दिनों में सभी सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. कई दूसरे दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में हैं.
कई सीटों पर बसपा ने जीत का किया दावा
राजन मेहता ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कई सीटों पर बसपा की जीत का भी दावा किया है. उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी को सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. कामेश्वर बैठा पलामू से पहले भी सांसद रह चुके हैं और बसपा से चुनाव भी लड़े हैं. कामेश्वर बैठा पलामू से मजबूत प्रत्याशी साबित होंगे.
बसपा का खास वर्ग पर है पकड़
बहुजन समाज पार्टी का खास वर्ग पर विशेष पकड़ है. बहुजन समाज पार्टी ने झारखंड में चुनावी अभियान की शुरुआत की है. झारखंड में लोकसभा चुनाव में बसपा के मैदान में उतरने से कई पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. झारखंड के पलामू, सिंहभूम, हजारीबाग, धनबाद और गोड्डा लोकसभा सीट पर समीकरण बदलने की संभावना है.
2007 के लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी पलामू में दूसरे स्थान पर रही थी. उस दौरान बसपा के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा करीब 20000 वोटों से चुनाव हारे थे. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजन मेहता 2019 में पलामू के बिश्रामपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें राजन मेहता दूसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें-