लाहौल स्पीति: भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क, स्वास्थ्य, फोन और मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी न होने से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों में से लाहौल स्पीति की सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद भी एक है, जहां आज पहली बार फोन की घंटी बजी. लाहौल में 4जी मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी की पिन वैली में भी अब बीएसएनएल की सेवाएं शुरू हो गई है. बीएसएनएल ने पिन वैली के सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद में टावर स्थापित कर लोगों को मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बीएसएनएल द्वारा स्पीति घाटी में टावर लगाए गए हैं, जिसके चलते अब पूरी स्पीति घाटी में बीएसएनएल की 4G सेवा भी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सर्दियों के दिनों में भी लोगों का आपसी संपर्क बना रहेगा.
बीएसएनएल द्वारा पिन वैली के अंतिम गांव मुद में भी 4G सर्विस शुरू कर दिया गया है. गांव में मोबाइल सर्विस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इससे पहले मोबाइल टावर ना होने के चलते लोगों को आपसी संपर्क साधने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हिमाचल सरकार द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था. ताकि पूरे इलाके में मोबाइल टावर स्थापित किया जा सके.
BSNL 4G , reaches Village “MUD”, The last Remote & Trible village in the “Pin Velly” in Lahaul Spiti. Located at an altitude of 12,500 ft having extreme cold up to -20 degree in winter. Immense pleasures' seen among villagers….#BSNL4G #BsnlSocialImpact #DigitalEmpowerment pic.twitter.com/BN1LqYU3AH
— BSNL_HimachalPradesh (@BSNL_HP) November 29, 2024
स्पीति के अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति राहुल जैन ने कहा, "पिन वैली के लोगों की मांग थी कि उन्हें भी 4जी सेवा प्रदान की जाए. 4G संतृप्ति परियोजना के तहत अब स्पीति क्षेत्र में बीएसएनएल ने लगभग 30 टावर स्थापित किए हैं. बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर स्पीति क्षेत्र में 4जी सेवा पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कब शुरू होगी बर्फबारी? केलांग में माइनस में पहुंचा पारा