ETV Bharat / state

हिमाचल के इस गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी, खुशी से झूम उठे ग्रामीण, BSNL ने लगाया 4G टावर - 4G SERVICE STARTS IN SPITI VALLY

लाहौल स्पीति के दुर्गम गांव मुद में बीएसएनएल ने 4जी सेवा शुरू किया. पहली बार गांव में फोन की घंटी बजने से ग्रामीण खुश हैं.

लाहौल स्पीति घाटी में 4जी सेवा शुरू
लाहौल स्पीति घाटी में 4जी सेवा शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 9:41 PM IST

लाहौल स्पीति: भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क, स्वास्थ्य, फोन और मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी न होने से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों में से लाहौल स्पीति की सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद भी एक है, जहां आज पहली बार फोन की घंटी बजी. लाहौल में 4जी मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी की पिन वैली में भी अब बीएसएनएल की सेवाएं शुरू हो गई है. बीएसएनएल ने पिन वैली के सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद में टावर स्थापित कर लोगों को मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बीएसएनएल द्वारा स्पीति घाटी में टावर लगाए गए हैं, जिसके चलते अब पूरी स्पीति घाटी में बीएसएनएल की 4G सेवा भी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सर्दियों के दिनों में भी लोगों का आपसी संपर्क बना रहेगा.

स्पीति घाटी के मुद गांव में 4जी सेवा शुरू (ETV Bharat)
स्पीति घाटी के पिन वैली में BSNL ने लगाया 4G टावर
स्पीति घाटी के पिन वैली में BSNL ने लगाया 4G टावर (ETV Bharat)

बीएसएनएल द्वारा पिन वैली के अंतिम गांव मुद में भी 4G सर्विस शुरू कर दिया गया है. गांव में मोबाइल सर्विस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इससे पहले मोबाइल टावर ना होने के चलते लोगों को आपसी संपर्क साधने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हिमाचल सरकार द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था. ताकि पूरे इलाके में मोबाइल टावर स्थापित किया जा सके.

मुंद गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी
मुंद गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी (ETV Bharat)

स्पीति के अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति राहुल जैन ने कहा, "पिन वैली के लोगों की मांग थी कि उन्हें भी 4जी सेवा प्रदान की जाए. 4G संतृप्ति परियोजना के तहत अब स्पीति क्षेत्र में बीएसएनएल ने लगभग 30 टावर स्थापित किए हैं. बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर स्पीति क्षेत्र में 4जी सेवा पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कब शुरू होगी बर्फबारी? केलांग में माइनस में पहुंचा पारा

लाहौल स्पीति: भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां सड़क, स्वास्थ्य, फोन और मूलभूत सुविधाओं की कमी है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को कनेक्टिविटी न होने से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन क्षेत्रों में से लाहौल स्पीति की सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद भी एक है, जहां आज पहली बार फोन की घंटी बजी. लाहौल में 4जी मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी की पिन वैली में भी अब बीएसएनएल की सेवाएं शुरू हो गई है. बीएसएनएल ने पिन वैली के सबसे अंतिम व दुर्गम गांव मुद में टावर स्थापित कर लोगों को मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. बीएसएनएल द्वारा स्पीति घाटी में टावर लगाए गए हैं, जिसके चलते अब पूरी स्पीति घाटी में बीएसएनएल की 4G सेवा भी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सर्दियों के दिनों में भी लोगों का आपसी संपर्क बना रहेगा.

स्पीति घाटी के मुद गांव में 4जी सेवा शुरू (ETV Bharat)
स्पीति घाटी के पिन वैली में BSNL ने लगाया 4G टावर
स्पीति घाटी के पिन वैली में BSNL ने लगाया 4G टावर (ETV Bharat)

बीएसएनएल द्वारा पिन वैली के अंतिम गांव मुद में भी 4G सर्विस शुरू कर दिया गया है. गांव में मोबाइल सर्विस शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इससे पहले मोबाइल टावर ना होने के चलते लोगों को आपसी संपर्क साधने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हिमाचल सरकार द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था. ताकि पूरे इलाके में मोबाइल टावर स्थापित किया जा सके.

मुंद गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी
मुंद गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी (ETV Bharat)

स्पीति के अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति राहुल जैन ने कहा, "पिन वैली के लोगों की मांग थी कि उन्हें भी 4जी सेवा प्रदान की जाए. 4G संतृप्ति परियोजना के तहत अब स्पीति क्षेत्र में बीएसएनएल ने लगभग 30 टावर स्थापित किए हैं. बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर स्पीति क्षेत्र में 4जी सेवा पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कब शुरू होगी बर्फबारी? केलांग में माइनस में पहुंचा पारा

Last Updated : Nov 29, 2024, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.