लखनऊ : निजी टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को सस्ते प्लान में इंटरनेट का अच्छा पैकेज देकर लुभाने के बाद अब उनकी जेब काटनी शुरू कर दी है. टेलीकॉम कंपनियों के इस कदम से उपभोक्ता नाराज हैं और इसका सीधा फायदा सार्वजनिक टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड को मिलने लगा है. बीएसएनएल ने आकर्षक पैकेज लॉन्च किए हैं जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनने लगे हैं. निजी टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर अब हर रोज 1000 से ज्यादा लोग बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं. जिन ग्राहकों ने बीएसएनएल के सिम बंद करके रखे हुए थे अब फिर से उन्हें एक्टिवेट करने लगे हैं.
बीएसएनएल के अधिकारी ही बताते हैं कि आकर्षक पैकेज लॉन्च करने का सीधा फायदा बीएसएनल को मिल रहा है. बीएसएनएल के अधिकारियों के लिए यही आंकड़े चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं कि जो ग्राहक बीएसएनल छोड़कर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में पोर्ट करा रहे थे अब उन कंपनियों को छोड़कर बीएसएनल में वापसी कर रहे हैं. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि महीने के अंत तक यह आंकड़ा दो से ढाई लाख तक पहुंचाने की उम्मीद है.
बीएसएनल उत्तर प्रदेश के पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक महेश चंद्र सिंह का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ही 1000 से ज्यादा निजी ऑपरेटरों के सिम प्रयोग कर रहे ग्राहकों ने भारत संचार निगम लिमिटेड में पोर्ट कराया है. बीएसएनएल के लिए यह काफी अच्छे संकेत हैं. उन्होंने बताया कि पहले जब बीएसएनल छोड़कर लोग दूसरी कंपनियों में पोर्ट कर रहे थे तब बीएसएनएल ने 4G लांच कर यह सिलसिला कुछ हद तक रोकने का प्रयास जरूर किया, लेकिन निजी ऑपरेटरों की तुलना में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या काफी कम रही, पर अब बीएसएनएल के सस्ते और अच्छे प्लान निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान पर भारी पड़ने लगे हैं. यही वजह है कि रोजाना हजारों लोग अब बीएसएनल को फिर से अपनाने लगे हैं. अचानक पोर्ट और नए सिम कार्ड लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.
सार्वजनिक टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में भारत संचार निगम लिमिटेड के प्लान 45% तक सस्ते हैं. बीएसएनल 199 रुपये में 30 दिन का प्लान दे रहा है. जिसमें 2GB प्रतिदिन इंटरनेट मुफ्त मिलेगा. वहीं जिओ की बात करें तो यही प्लान 349 रुपये में 28 दिन का है. एयरटेल का यही प्लान 379 रुपये में एक माह का है. वोडाफोन का यही प्लान 379 रुपये में 28 दिन का है. बीएसएनल का दूसरा प्लान 499 रुपये का है इसमें भी ग्राहक को 2GB प्रतिदिन के हिसाब से मुफ्त इंटरनेट देने की सुविधा है और इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिन की है. यही प्लान जिओ में 859 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. एयरटेल में यही प्लान 979 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. वोडाफोन में भी यही प्लान 979 रुपये का है और वैलिडिटी 84 दिन की है.
यह भी पढ़ें : Mobile Recharge Plan : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर