बाड़मेर. छुट्टी पर घर आए सीमा सुरक्षा बल के गुजरात फ्रंटियर में भुज में तैनात एक जवान की हादसे में मौत हो गई. घर के पास बने टांके से पशु के लिए पानी निकलते वक्त जवान का पैर फिसल गया, जिससे जवान टांके में गिर गया. हादसे की भनक लगते ही परिजन और ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.
दरसअल, जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के जोगासर कुआ निवासी आसुराम पुत्र पुनमाराम जो कि सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है. जवान आसुराम वर्तमान में गुजरात फ्रंटियर में भुज में 18वीं बटालियन में तैनात था, जो कि 10 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था. गुरुवार देर शाम को गांव मे वह अपने घर के पास बने टांके पर पशुओं के लिए पानी निकाल रहा था. इस दौरान जवान का अचानक पैर फिसल कर टांके में गिर गया.
जिसके बाद परिजन ओर ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. नागाणा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोमाराम ने बताया कि छुट्टी पर गांव आए बीएसएफ जवान की टांके में गिरने से मौत हुई है. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
बात दें कि जवान आसुराम साल 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. वह शादीशुदा था और परिवार में माता-पिता, पत्नी के अलावा एक छोटा भाई व चार बहनें हैं. पानी के टांके में डूबने से बीएसएफ जवान की हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जवान के पैतृक गांव जोगासर ले जाया गया, जहां पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.