ETV Bharat / state

छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान की हादसे में मौत, गुजरात के भुज में थी तैनाती - BSF Jawan Died in Barmer - BSF JAWAN DIED IN BARMER

Accident in Barmer, छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान की हादसे में मौत हो गई. बाड़मेर का जवान की गुजरात के भुज में तैनाती थी. यहां जानिए पूरा मामला...

BSF Jawan Death Case
बीएसएफ जवान की हादसे में हुई मौत (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 3:44 PM IST

हेड कांस्टेबल ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. छुट्टी पर घर आए सीमा सुरक्षा बल के गुजरात फ्रंटियर में भुज में तैनात एक जवान की हादसे में मौत हो गई. घर के पास बने टांके से पशु के लिए पानी निकलते वक्त जवान का पैर फिसल गया, जिससे जवान टांके में गिर गया. हादसे की भनक लगते ही परिजन और ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.

दरसअल, जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के जोगासर कुआ निवासी आसुराम पुत्र पुनमाराम जो कि सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है. जवान आसुराम वर्तमान में गुजरात फ्रंटियर में भुज में 18वीं बटालियन में तैनात था, जो कि 10 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था. गुरुवार देर शाम को गांव मे वह अपने घर के पास बने टांके पर पशुओं के लिए पानी निकाल रहा था. इस दौरान जवान का अचानक पैर फिसल कर टांके में गिर गया.

पढ़ें : Special : वो सूरज भी कहता होगा इन जवानों को सलाम, रेगिस्तान की आग उगलती रेत में भी हौसले परवान पर - High Temperature In Thar

जिसके बाद परिजन ओर ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. नागाणा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोमाराम ने बताया कि छुट्टी पर गांव आए बीएसएफ जवान की टांके में गिरने से मौत हुई है. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

बात दें कि जवान आसुराम साल 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. वह शादीशुदा था और परिवार में माता-पिता, पत्नी के अलावा एक छोटा भाई व चार बहनें हैं. पानी के टांके में डूबने से बीएसएफ जवान की हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जवान के पैतृक गांव जोगासर ले जाया गया, जहां पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हेड कांस्टेबल ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. छुट्टी पर घर आए सीमा सुरक्षा बल के गुजरात फ्रंटियर में भुज में तैनात एक जवान की हादसे में मौत हो गई. घर के पास बने टांके से पशु के लिए पानी निकलते वक्त जवान का पैर फिसल गया, जिससे जवान टांके में गिर गया. हादसे की भनक लगते ही परिजन और ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.

दरसअल, जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के जोगासर कुआ निवासी आसुराम पुत्र पुनमाराम जो कि सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है. जवान आसुराम वर्तमान में गुजरात फ्रंटियर में भुज में 18वीं बटालियन में तैनात था, जो कि 10 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था. गुरुवार देर शाम को गांव मे वह अपने घर के पास बने टांके पर पशुओं के लिए पानी निकाल रहा था. इस दौरान जवान का अचानक पैर फिसल कर टांके में गिर गया.

पढ़ें : Special : वो सूरज भी कहता होगा इन जवानों को सलाम, रेगिस्तान की आग उगलती रेत में भी हौसले परवान पर - High Temperature In Thar

जिसके बाद परिजन ओर ग्रामीण जवान को बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. नागाणा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल गोमाराम ने बताया कि छुट्टी पर गांव आए बीएसएफ जवान की टांके में गिरने से मौत हुई है. शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाया शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

बात दें कि जवान आसुराम साल 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. वह शादीशुदा था और परिवार में माता-पिता, पत्नी के अलावा एक छोटा भाई व चार बहनें हैं. पानी के टांके में डूबने से बीएसएफ जवान की हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जवान के पैतृक गांव जोगासर ले जाया गया, जहां पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.