पलामूः बीएसएफ जवान अमित शुक्ला का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृत गांव मेदिनीनगर के सिंगरा खुर्द गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान अमित शुक्ला अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. वहीं बीएसएफ जवान का शव पहुंचते ही परिजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
कश्मीर में सड़क हादसे में हो गई थी जवान की मौत
बता दें कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में बीएसएफ जवान अमित शुक्ला की मौत हो गई थी. अमित मूल रूप से मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा खुर्द के रहने वाले थे. अमित शुक्ला बीएसएफ के 26 बटालियन में थे और उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी. अमित कुमार शुक्ला की शादी दो मई 2023 को हुई थी.
परिजनों के विलाप से माहौल हुआ गमगीन
वहीं इस मौके पर मृतक जवान के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुष्प अर्पित कर जवान को नमन किया. वहीं आसपास की महिलाएं शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटी रही. परिजनों के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो गई.
सैनिक सम्मान के साथ बीएसएफ जवान का हुआ अंतिम संस्कार
वहीं पैतृक गांव सिंगरा खुर्द में पलामू पुलिस की ओर से शोक सलामी दी गई. इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई. कोयल नदी के तट पर अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बीएएसएफ के जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे.
चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए अमित आ रहे थे पलामू
दरअसल, बीएसएफ जवान अमित कुमार शुक्ला के चचेरे भाई की शादी होने वाली थी. अमित शादी में भाग लेने के लिए छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. वे अपने बेस कैंप से आठ अन्य जवानों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में अमित शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
सुकन पासवान अमर रहें से गूंज उठा पलामू, अमानत नदी के तट पर हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार