ETV Bharat / state

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर फिर पकड़ा शिकारी बाज, जांच में जुटी एजेंसियां - अंतरराष्ट्रीय सरहद पर मिला बाज

जैसलमेर जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बीएसएफ के जवानों ने एक और बाज को पकड़ा है. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवानों ने फॉल्कन प्रजाति के बाज को पकड़ा है. सुरक्षा एजेंसियां इस बाज की जांच कर रही हैं.

शिकारी बाज
शिकारी बाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 6:38 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बीएसएफ के जवानों ने एक और बाज को पकड़ा है. बीएसएफ की 35वीं बटालियन के जवानों ने फॉल्कन प्रजाति के बाज को बॉर्डर से पकड़ा है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस बाज की जांच कर रही हैं. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सरहद पार से आए इस बाज के पैरों में लगे टैग और एंटीना की जांच की जा रही है. पूर्व में पकड़े गए बाजों की तरह इसमें भी कोई जीपीएस लगा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेंड शिकारी बाज है जो संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है.

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 35वीं बटालियन की ओर से पकड़ा गया यह बाज पालतू शिकारी हो सकता है. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह बाज अरब के राज परिवार के सदस्यों का हो सकता है, जो इन दिनों शिकार के लिए पाकिस्तान में जैसलमेर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए हुए हैं.

बाज के साथ लगा एंटीना
बाज के साथ लगा एंटीना

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ को भारत-पाक सीमा पर मिला GPS से लैस मृत बाज

शिकार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है बाज को : बीएसएफ ने सूत्रों ने बताया कि इस बाज को प्रशिक्षित कर शिकार के काम में लिया जाता है और इसे पूरी तरह से प्रशिक्षित करने में करीब 15 लाख से अधिक का खर्च आता है. सूत्रों ने बताया कि फॉल्कन प्रजाति के बाज काफी शक्तिशाली और तेज गति वाले पक्षी होते हैं. ये बाज उड़ते हुए ही झपटा मारकर अन्य पक्षियों का शिकार कर लेते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस प्रजाति के बाज कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर भी शिकार करने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि इससे पूर्व भी बीएसएफ ने सरहद पार से आए कई बाजों को पकड़ा है.

जैसलमेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बीएसएफ के जवानों ने एक और बाज को पकड़ा है. बीएसएफ की 35वीं बटालियन के जवानों ने फॉल्कन प्रजाति के बाज को बॉर्डर से पकड़ा है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां इस बाज की जांच कर रही हैं. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सरहद पार से आए इस बाज के पैरों में लगे टैग और एंटीना की जांच की जा रही है. पूर्व में पकड़े गए बाजों की तरह इसमें भी कोई जीपीएस लगा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेंड शिकारी बाज है जो संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है.

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 35वीं बटालियन की ओर से पकड़ा गया यह बाज पालतू शिकारी हो सकता है. साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह बाज अरब के राज परिवार के सदस्यों का हो सकता है, जो इन दिनों शिकार के लिए पाकिस्तान में जैसलमेर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आए हुए हैं.

बाज के साथ लगा एंटीना
बाज के साथ लगा एंटीना

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ को भारत-पाक सीमा पर मिला GPS से लैस मृत बाज

शिकार के लिए प्रशिक्षित किया जाता है बाज को : बीएसएफ ने सूत्रों ने बताया कि इस बाज को प्रशिक्षित कर शिकार के काम में लिया जाता है और इसे पूरी तरह से प्रशिक्षित करने में करीब 15 लाख से अधिक का खर्च आता है. सूत्रों ने बताया कि फॉल्कन प्रजाति के बाज काफी शक्तिशाली और तेज गति वाले पक्षी होते हैं. ये बाज उड़ते हुए ही झपटा मारकर अन्य पक्षियों का शिकार कर लेते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस प्रजाति के बाज कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर भी शिकार करने की क्षमता रखते हैं. बता दें कि इससे पूर्व भी बीएसएफ ने सरहद पार से आए कई बाजों को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.