ETV Bharat / state

सारण गोलीकांड की भेंट चढ़ी STET की परीक्षा, जिले में 22 और 23 मई को होने वाली परीक्षा रद्द - BSEB STET Exam 2024 - BSEB STET EXAM 2024

बिहार में सारण गोलीकांड के चलते जिले में बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 22 और 23 मई की परीक्षा को छपरा में रद्द कर दिया गया है. बता दें कि जिले में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन बवाल की वजह से प्रशासन ने एहतियातन परीक्षा को रद्द कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सारण में STET की परीक्षा रद्द (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 9:25 PM IST

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वन का संचालन हो रहा है. सभी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में उत्पन्न हुए तनाव की स्थिति में बीएसईबी ने जिले में 22 और 23 मई को आयोजित होने वाली एसटीइटी परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि STET, 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 22.05.2024 एवं 23.05.2024 को सारण जिला में सभी चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है.

सारण में STET परीक्षा रद्द : बीएसईबी ने यह भी बताया है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी. गौरतलब है कि समिति द्वारा STET, 2024 (प्रथम) के तहत पेपर - 1 (वर्ग 9-10) के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.05.2024 से 29.05.2024 तक राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और इस परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

बाकी जिलों में जारी रहेगी परीक्षा : पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक है, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल का गेट बंद हो जा रहा है. एसटीइटी पेपर वन में 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों को 150 मिनट उसे हल करने के लिए भी मिल रहे हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है. इसे पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वन का संचालन हो रहा है. सभी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में उत्पन्न हुए तनाव की स्थिति में बीएसईबी ने जिले में 22 और 23 मई को आयोजित होने वाली एसटीइटी परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि STET, 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 22.05.2024 एवं 23.05.2024 को सारण जिला में सभी चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है.

सारण में STET परीक्षा रद्द : बीएसईबी ने यह भी बताया है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी. गौरतलब है कि समिति द्वारा STET, 2024 (प्रथम) के तहत पेपर - 1 (वर्ग 9-10) के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.05.2024 से 29.05.2024 तक राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और इस परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

बाकी जिलों में जारी रहेगी परीक्षा : पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक है, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल का गेट बंद हो जा रहा है. एसटीइटी पेपर वन में 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थियों को 150 मिनट उसे हल करने के लिए भी मिल रहे हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है. इसे पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.