भिलाई: बीते दिनों देवबलौदा इलाके में चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली की हत्या बदमाशों ने लाठी डंडे और चाकू मारकर कर दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान सात लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में एक नाबालिक भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी के हत्यारों को भी पकड़ लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक मृतक और हत्यारों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना वाले दिन ब्रूसली अकेला इन लोगों को मिल गया. बदमाशों ने मृतक को घेरकर उसपर जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में युवक की मौत हो गई.
पकड़े गए ब्रूसली के हत्यारे: भिलाई के सेक्टर थ्री एरिया में हुए इस हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों की तलाश में लगातार छापेमारी भी कर रही थी. पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपी लगातार अपनी लोकेशन भी बदल रहे थे. लगातार लोकेशन बदलने के चलते पुलिस उनतक नहीं पहुंच पा रही थी. जिसेक बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली और सात लोगों को हत्या के जुर्म में दबोच लिया.
पकड़े गए लोगों में एक नाबालिक भी शामिल है. हत्या की वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. पूर्व में मृतक और हत्यारों के बीच विवाद हुआ था. घटना वाले दिन हत्यारों को पता चला कि ब्रूसली अकेला है. आरोपी ने मौके पर पहुंचकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में ब्रूसली की मौत हो गई. हत्याकांड में कुछ लोग अभी भी फरार हैं. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद: पुलिस ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और लाठी डंडों को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने ब्रूसली पर हमले के दौरान चाकू और तलवार से भी हमला किया था. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल बेस बॉल और बाइक भी बरामद कर ली है.