ETV Bharat / state

बेमेतरा के भैसा भनसूली गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत - Brothers drown in pond - BROTHERS DROWN IN POND

Children Drowned In Bemetra बेमेतरा के भैसा भनसूली गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे रिश्ते में भाई लगते हैं. एक परिवार के दो बच्चों की मौत से घर और गांव में मातम पसरा है. बच्चों के मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है.

Bemetara Bhaisa Bhansuli village
बेमेतरा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 2:23 PM IST

बेमेतरा:भैसा भनसूली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूमो की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई है. दोनों गांव के तालाब में नहाते के दौरान गहरे पानी में चले गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.

Bemetara Bhaisa Bhansuli village
बेमेतरा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत (ETV BHARAT)

नहाते समय ज्यादा गहराई में जाने से हुआ हादसा: घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. जब दो ममेरे भाई हरि शंकर वर्मा 12 वर्ष और खिलेश्वर वर्मा 7 वर्ष गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चे नहाते नहाते ज्यादा गहराई में चले गए. वहां मौजूद कुछ और लोगों ने उन्हें तुरंत तालाब से निकाला. परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले दोनों बच्चों को तुरंत बेमेतरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी: घटना के बाद से भैसा भनसूली गांव में मातम पसरा हुआ है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने गांव पहुंची. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

रायपुर में खारुन नदी में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत: मंगलवार को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत खारुन नदी पर बने एनीकट में नहाने गए 17 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग का नाम गौरव वर्मा है जो अपने दोस्तों के साथ दोपहर को नहाने गया था. इसी एनीकट में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहराई में चला गया.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर, दोनों बाइक सवार की मौत - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत, भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा - Bhilai road accident
खारुन नदी में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, मजदूर पिता का रो रोकर बुरा हाल - Kharun river

बेमेतरा:भैसा भनसूली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूमो की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई है. दोनों गांव के तालाब में नहाते के दौरान गहरे पानी में चले गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.

Bemetara Bhaisa Bhansuli village
बेमेतरा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत (ETV BHARAT)

नहाते समय ज्यादा गहराई में जाने से हुआ हादसा: घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. जब दो ममेरे भाई हरि शंकर वर्मा 12 वर्ष और खिलेश्वर वर्मा 7 वर्ष गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चे नहाते नहाते ज्यादा गहराई में चले गए. वहां मौजूद कुछ और लोगों ने उन्हें तुरंत तालाब से निकाला. परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले दोनों बच्चों को तुरंत बेमेतरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी: घटना के बाद से भैसा भनसूली गांव में मातम पसरा हुआ है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने गांव पहुंची. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

रायपुर में खारुन नदी में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत: मंगलवार को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत खारुन नदी पर बने एनीकट में नहाने गए 17 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग का नाम गौरव वर्मा है जो अपने दोस्तों के साथ दोपहर को नहाने गया था. इसी एनीकट में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहराई में चला गया.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर, दोनों बाइक सवार की मौत - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
दीदी के घर से खाना खाकर निकले और सामने से आ रही थी मौत, भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा - Bhilai road accident
खारुन नदी में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, मजदूर पिता का रो रोकर बुरा हाल - Kharun river
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.