बेमेतरा:भैसा भनसूली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूमो की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में ममेरे भाई है. दोनों गांव के तालाब में नहाते के दौरान गहरे पानी में चले गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.
नहाते समय ज्यादा गहराई में जाने से हुआ हादसा: घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. जब दो ममेरे भाई हरि शंकर वर्मा 12 वर्ष और खिलेश्वर वर्मा 7 वर्ष गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चे नहाते नहाते ज्यादा गहराई में चले गए. वहां मौजूद कुछ और लोगों ने उन्हें तुरंत तालाब से निकाला. परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले दोनों बच्चों को तुरंत बेमेतरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी: घटना के बाद से भैसा भनसूली गांव में मातम पसरा हुआ है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने गांव पहुंची. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
रायपुर में खारुन नदी में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत: मंगलवार को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत खारुन नदी पर बने एनीकट में नहाने गए 17 साल के लड़के की डूबने से मौत हो गई. नाबालिग का नाम गौरव वर्मा है जो अपने दोस्तों के साथ दोपहर को नहाने गया था. इसी एनीकट में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहराई में चला गया.