ETV Bharat / state

बंटवारे से नाखुश भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला, मौत, पुलिस छानबीन में जुटी - brother killed his brother - BROTHER KILLED HIS BROTHER

murder in property dispute. गिरिडीह में सगे भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है. यह घटना जमुआ की है. घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हैं. वहीं लोगों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.

brother unhappy with property division killed his brother In Giridih
मृतक के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 11:19 AM IST

गिरिडीहः संपत्ति की लालच में लोग रिश्तों को भूल जाते हैं. ये ऐसी बीमारी है, जिसमें लोग अपनों का खून तक बहा देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है गिरिडीह में, जहां एक भाई ने दूसरे भाई का कत्ल कर दिया. घटना गिरिडीह के जमुआ की है.

घटना के बारे में बताते परिजन (ईटीवी भारत)

दरअसल मौखिक बंटवारा एक भाई को पसंद नहीं आया और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दूसरे भाई पर हमला बोल दिया. हमले में घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना जमुआ थाना इलाके बाड़ाडीह की है. मृतक इसी गांव का निवासी 40 वर्षीय ताजू अंसारी ( पिता नूरो ) था. घटना मंगलवार की सुबह उस वक्त घटी जब ताजू शौच के लिए जा रहा था.

घटना को लेकर मृतक के भाई कयूम अंसारी ने बताया कि वे लोग चार भाई हैं. बड़े भाई ने मौखिक बटवारा किया था. इस बंटवारे के बाद ताजू अपने हिस्से पर दीवार दे रहा था जिसका पहले विरोध किया गया. इस बीच मंगलवार की सुबह जब ताजू शौच जा रहा था तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस घटना में ताजू गंभीर रूप से घायल हो गया. ताजू को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से मृतक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि नाराजगी थी तो बैठकर बात हो सकती थी, इस तरह जान ले लेना कहां तक उचित हैं. परिजनों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की भी मांग की हैं. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं. पुलिस आरोपी भाई को खोजने में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः

Crime News Giridih: गिरिडीह पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी की हुई मौत, आरोपी ने की थी बुजुर्ग मां की हत्या

Crime News Sahibganj: केस करने वाला ही निकला हत्यारा, जायदाद के लिए पुत्र ने ली पिता की जान

Murder Case Revealed In Palamu: संपत्ति के लिए बेटा बना कातिल, पिता की कर दी हत्या

गिरिडीहः संपत्ति की लालच में लोग रिश्तों को भूल जाते हैं. ये ऐसी बीमारी है, जिसमें लोग अपनों का खून तक बहा देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है गिरिडीह में, जहां एक भाई ने दूसरे भाई का कत्ल कर दिया. घटना गिरिडीह के जमुआ की है.

घटना के बारे में बताते परिजन (ईटीवी भारत)

दरअसल मौखिक बंटवारा एक भाई को पसंद नहीं आया और उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दूसरे भाई पर हमला बोल दिया. हमले में घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना जमुआ थाना इलाके बाड़ाडीह की है. मृतक इसी गांव का निवासी 40 वर्षीय ताजू अंसारी ( पिता नूरो ) था. घटना मंगलवार की सुबह उस वक्त घटी जब ताजू शौच के लिए जा रहा था.

घटना को लेकर मृतक के भाई कयूम अंसारी ने बताया कि वे लोग चार भाई हैं. बड़े भाई ने मौखिक बटवारा किया था. इस बंटवारे के बाद ताजू अपने हिस्से पर दीवार दे रहा था जिसका पहले विरोध किया गया. इस बीच मंगलवार की सुबह जब ताजू शौच जा रहा था तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस घटना में ताजू गंभीर रूप से घायल हो गया. ताजू को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से मृतक के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि नाराजगी थी तो बैठकर बात हो सकती थी, इस तरह जान ले लेना कहां तक उचित हैं. परिजनों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की भी मांग की हैं. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई हैं. पुलिस आरोपी भाई को खोजने में जुटी हैं.

ये भी पढ़ेंः

Crime News Giridih: गिरिडीह पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी की हुई मौत, आरोपी ने की थी बुजुर्ग मां की हत्या

Crime News Sahibganj: केस करने वाला ही निकला हत्यारा, जायदाद के लिए पुत्र ने ली पिता की जान

Murder Case Revealed In Palamu: संपत्ति के लिए बेटा बना कातिल, पिता की कर दी हत्या

Last Updated : Sep 3, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.