कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड के सुकेत थाना इलाके के एक गांव में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने ही भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से जख्मी शख्स को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही पता चला कि ये पूरी घटना बाइक पार्किंग को लेकर हुई थी. दोनों भाइयों में बाइक पार्क करने को लेकर विवाद होने के बाद आरोपी ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह हाड़ा ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे के आसपास की है, जिसमें थाना इलाके के झीरी ग्राम निवासी 33 वर्षीय सांवरा भील पुत्र शिवलाल जंगल में लकड़ी काटकर वापस घर लौटा था. जबकि उसका भाई मनोज (30) घर पर ही था. सांवरा के पास लकड़ियों का गट्ठर था. उसने अपने भाई मनोज को मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. सांवरा ने आक्रोशित होकर मनोज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया.
वहीं, घटना के बाद जख्मी मनोज को उसकी पत्नी और मां ने संभाला, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई. मनोज के बाएं कान के पास सिर पर गंभीर चोट लगी थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएचओ हाड़ा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मनोज ने संभवत: शराब पी रखी थी. इसके चलते या तो बाइक हटाने में उसे देर हो गई या फिर उसने बाइक नहीं हटाई थी. इसी बात को लेकर सांवरा आक्रोशित हो गया और उसने मनोज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इधर, सांवरा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश में लगी है.