नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच हुए प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भतीजे की हत्या कर दी. जबकि भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रशीद मार्केट के शाही मस्जिद वाली गली में रहने वाले इमरान और जुल्फिकार के बीच एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. बड़ा भाई जुल्फिकार और छोटा भाई इमरान दोनों दुकान पर अपना कब्जा चाहते हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता है. मंगलवार रात भी दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, झगड़ा ने खुनी रंग ले लिया. आरोपी जुल्फिकार ने अपने भाई इमरान और उसके बेटे सोहान पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में इमरान और उनका बेटा सोहान गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टरों ने 18 वर्षीय सोहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि इमरान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस का कहना है कि हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मर्डरः पार्क में मिली डेडबॉडी, हाथ तक काट दिया था-टैटू से हुई पहचान