ETV Bharat / state

बहन की हत्या कर भाई पहुंचा थाने, कहा- मैंने अपनी बहन को उतारा मौत के घाट - Brother kills sister - BROTHER KILLS SISTER

Brother kills sister, जोधपुर में एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को हत्या की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Brother kills sister
जोधपुर में भाई ने की बहन की हत्या (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 8:12 AM IST

जोधपुर में भाई ने की बहन की हत्या (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

जोधपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक भाई ने मकान विवाद को लेकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी खुद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है. उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. उसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बहन लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सब इंस्पेक्टर फगलू राम ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 21 निवासी चंद्र उर्फ गुड्डी के भाई पुरुषोत्तम सिंधी सेक्टर 9 में रहता है. दोनों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था. पुरुषोत्तम ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बहन ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया था.

इसे भी पढ़ें - चाचा के घर चोरी करने घुसे दो नाबालिग, बाहर सो रहे भाई-बहन जागे तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

इसके चलते उसे दूसरी जगह रहना पड़ रहा है. इतना ही वो अपनी बहन के अन्य लोगों से संबंधों को लेकर भी पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था. इससे आजिज आकर रविवार शाम को उसने चाकू से गोदकर बहन की हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मृतका के रिश्तेदार और परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.

जोधपुर में भाई ने की बहन की हत्या (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

जोधपुर. शहर के हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में एक भाई ने मकान विवाद को लेकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी खुद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है. उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. उसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बहन लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सब इंस्पेक्टर फगलू राम ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 21 निवासी चंद्र उर्फ गुड्डी के भाई पुरुषोत्तम सिंधी सेक्टर 9 में रहता है. दोनों के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था. पुरुषोत्तम ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बहन ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया था.

इसे भी पढ़ें - चाचा के घर चोरी करने घुसे दो नाबालिग, बाहर सो रहे भाई-बहन जागे तो कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

इसके चलते उसे दूसरी जगह रहना पड़ रहा है. इतना ही वो अपनी बहन के अन्य लोगों से संबंधों को लेकर भी पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था. इससे आजिज आकर रविवार शाम को उसने चाकू से गोदकर बहन की हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद मृतका के रिश्तेदार और परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2024, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.