ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Brother killed brother in Pakur.पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद ग्रामीण स्तब्ध हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2024/jh-pak-01-hatya-dry-photo-10024_20022024124006_2002f_1708413006_92.jpg
Brother Killed Brother In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 2:14 PM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र बांधकोई खुर्द गांव में पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है.

पारिवारिक विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधकोई के कोल टोला गांव में सुरेंद्र कोल और लखिन्द्र कोल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों में बात बढ़ गई और मारपीट हो गई. जिसमें लखिन्द्र कोल ने अपने बड़े भाई सुरेन्द्र कोल पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें घटना स्थल पर ही सुरेन्द्र कोल की मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेमचंद भगत दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पूछताछ के बाद हत्यारोपी लखिन्द्र कोल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लखिन्द्र के खिलाफ थाने में कांड संख्या 5/24 भादवी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेन्द्र और लखिन्द्र रिश्ते में सगे भाई हैं. सुरेन्द्र ने परिवार में होने वाले खर्च को लेकर लखिन्द्र को कुछ बोला था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसमें लखिन्द्र ने सुरेन्द्र की हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र बांधकोई खुर्द गांव में पारिवारिक विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है.

पारिवारिक विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांधकोई के कोल टोला गांव में सुरेंद्र कोल और लखिन्द्र कोल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों में बात बढ़ गई और मारपीट हो गई. जिसमें लखिन्द्र कोल ने अपने बड़े भाई सुरेन्द्र कोल पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें घटना स्थल पर ही सुरेन्द्र कोल की मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेमचंद भगत दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पूछताछ के बाद हत्यारोपी लखिन्द्र कोल को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लखिन्द्र के खिलाफ थाने में कांड संख्या 5/24 भादवी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेन्द्र और लखिन्द्र रिश्ते में सगे भाई हैं. सुरेन्द्र ने परिवार में होने वाले खर्च को लेकर लखिन्द्र को कुछ बोला था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसमें लखिन्द्र ने सुरेन्द्र की हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर से कूचकर की हत्या, वारदात के बाद पति फरार

दामाद ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर कर दी सास की हत्या, मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

Crime News Pakur: पत्नी ने शराब पीने से किया मना, गुस्से में पति ने बेरहमी से कर दिया बीवी का कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.