बेमेतरा: जिले में 3 फरवरी को हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है. जिले के जंगल इलाके में शनिवार को एक शख्स खून से लथपथ पाया गया था. स्थानीय लोगों ने उसे डायल 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या के लिए मृतक के जीजा ने अपने दोस्तों को सुपारी दिया था. मामले में 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा जिले का है. 3 फरवरी को जिले के मटका बसनी के पास जंगल की ओर एक शख्स के गले पर धारदार हथियार से किसी ने हमला कर दिया था. स्थानीय लोगों ने शख्स को डायल 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. घायल अवस्था में शख्स कुछ लिख कर लोगों को बताने की कोशिश कर रहा था. हालाकि हालत गंभीर होने के कारण वो कुछ बता नहीं पाया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. शख्स के पास से मिले प्रमाण पत्र के मुताबित पता चला था कि वो एक शिक्षक था. उसका नाम विजय शर्मा था. पुलिस ने मृतक के आईडी कार्ड की मदद से परिजनों से संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाया.
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: इस पूरे मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में एसपी ने जानकारी दी कि मामले में साक्ष्य और टेक्निकल टीम की मदद से जांच शुरू की गई. मामले में शक के आधार पर ललित वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि विजय वर्मा की छोटी बहन की शादी उससे हुई थी. शादी के बाद ललित और उसकी पत्नि के बीच पारिवारिक वादविवाद चल रहा था. इसी कारण विजय की बहन ने बेमेतरा थाने में अपने पति ललित वर्मा के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई. ललित वर्मा अपने पारिवारिक कलह का कारण विजय को समझता था. इस कारण उसने विजय की हत्या की सुपारी अपने दोस्तों को दे डाली.
सभी आरोपी गिरफ्तार: आरोपी ललित के मुताबिक घटना के दो दिन पहले भी ललित और विजय के बीच बहक हुई थी. ललित ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद आरोपी ललित वर्मा ने गुस्से में आकर मितान तुकाराम साहू से संपर्क कर विजय वर्मा की हत्या की योजना बनाई, इस पर तुकाराम साहू ने विजय वर्मा की हत्या के लिए देवा नामक व्यक्ति से संपर्क किया, जिसे आरोपी ललित वर्मा ने विजय वर्मा की हत्या की सुपारी दी थी. घटना के एक दिन पहले आरोपी देवा अपने अन्य साथी शोमेश कोसरे और गुलशन के साथ बेमेतरा आकर ललित वर्मा से संपर्क कर मृतक के आने-जाने के रास्ते के संबंध में तुकाराम के साथ मिलकर रेकी किया. घटना वाले दिन आरोपी देवा और अन्य आरोपियों ने विजय पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया. आरोपी ने हत्या के एवज में ढ़ाई लाख रुपए दिए थे. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है. आरोपियों के पास से 190,000 रुपया, तीन वाहन और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में अक आरोपी गिरफ्तार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.