नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहनोई की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी साला और उसके दोस्त को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक ने रक्षाबंधन पर साले के साथ गाली गलौज की थी. जिसको लेकर हुए विवाद में साले और उसके दोस्त ने मिलकर बहनोई की हत्या कर दी.
यमुना खादर में मिला था एक युवक का शव : पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी किशन और राहुल के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 20 अगस्त को शकरपुर थाना क्षेत्र के यमुना खादर में एक युवक का शव मिला था. युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. मृतक युवक की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी राहुल के तौर पर हुई. राहुल ई रिक्शा चलाता था. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.
हत्याकांड को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम गठित : इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए, इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई. जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी का ममेरा भाई किशन रक्षाबंधन के लिए उनके घर आया था और मृतक आखरी बार उसके साथ गया था. इस जानकारी के बाद किशन के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. किशन से पूछताछ के बाद उसके साथी राहुल को भी पकड़ लिया गया.
गाली देने से नाराज साले ने की हत्या : पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रक्षा बंधन के लिए किशन की बहन लक्ष्मी के घर गए थे. जब वे घर में दाखिल हुए तो राहुल उर्फ काले (मृतक) ने उन्हें और उनकी बहन लक्ष्मी को गाली दी. उस रात, राहुल उर्फ काले उनके साथ यमुना खादर क्षेत्र, शराब पीने और धूम्रपान करने गया. यमुना खादर में, उनमें गरमागरम बहस हुई. राहुल उर्फ काले के पास चाकू था और उसने किशन उर्फ राजू पर हमला कर दिया. जवाब में, केशव ने काले को पकड़ लिया, जबकि किशन ने चाकू लेकर राहुल उर्फ काले के पेट और पीठ पर कई वार किए और उसे घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : दो भाइयों ने बहन की गला दबाकर की हत्या, उसके घर कुछ लोगों का था आना जाना
ये भी पढ़ें : मर्डर के आरोपी चार नाबालिग हिरासत में, नौकरी जाने पर हत्या लेकर लिया बदला