ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या, देवर पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी - MURDER IN GHAZIABAD

घटना वेव सिटी थाना इलाके के बम्हेटा गांव की है, हत्या के बाद आरोपी फरार

गाजियाबाद: देवर पर भाभी और उनकी बच्ची की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद: देवर पर भाभी और उनकी बच्ची की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2024, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके से हत्या की खबर सामने आई है. देवर पर भाभी और 3 महीने की भतीजी की हत्या करने का आरोप है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना वेव सिटी थाना इलाके के बम्हेटा गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी जीशान ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने महिला और बच्ची का गला दबाया, लेकिन इस कदम के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

इलाके में शोक का माहौल: घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और शोक का माहौल है. आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार में पहले कभी किसी विवाद की बात सुनने में नहीं आई थी. अचानक हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.

"आज 18 नवंबर 2024 को थाना वेव सिटी को सूचना मिली कि बम्हेटा गांव में एक महिला और उनकी 3 महीने की बच्ची की हत्या की गई है. इसमें देवर जीशान पर आरोप है. पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और आवश्यक कार्रवाई जारी है. -लिपि नगायच, सहायक पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद

उधर, घटना के बाद मृतका के परिवार में गम का माहौल है. सभी बेहद दुखी हैं. और इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जा सके. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले के कारण को सामने लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

गाजियाबाद में दो जगह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके से हत्या की खबर सामने आई है. देवर पर भाभी और 3 महीने की भतीजी की हत्या करने का आरोप है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना वेव सिटी थाना इलाके के बम्हेटा गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी जीशान ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने महिला और बच्ची का गला दबाया, लेकिन इस कदम के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.

इलाके में शोक का माहौल: घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और शोक का माहौल है. आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार में पहले कभी किसी विवाद की बात सुनने में नहीं आई थी. अचानक हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.

"आज 18 नवंबर 2024 को थाना वेव सिटी को सूचना मिली कि बम्हेटा गांव में एक महिला और उनकी 3 महीने की बच्ची की हत्या की गई है. इसमें देवर जीशान पर आरोप है. पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और आवश्यक कार्रवाई जारी है. -लिपि नगायच, सहायक पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद

उधर, घटना के बाद मृतका के परिवार में गम का माहौल है. सभी बेहद दुखी हैं. और इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की लोकेशन का पता लगाया जा सके. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले के कारण को सामने लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

Delhi: गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद शातिर आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

गाजियाबाद में दो जगह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान टकराई कार, दो बदमाश घायल - Ghaziabad encounter 6 OCTOBER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.