ETV Bharat / state

गोरखपुर में डंपर की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत, मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आए ममेरे भाई-बहन - Brother and sister died - BROTHER AND SISTER DIED

सहजनवा थाना क्षेत्र जिगना चौराहे पर एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो संगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की उम्र 17 और 15 के करीब थी. वहीं मिर्जापुर में ममेरे भाई बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

हादसा
हादसा (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 7:21 PM IST

गोरखपुर/मिर्जापुर: गोरखपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. सहजनवा थाना क्षेत्र जिगना चौराहे पर एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो संगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की उम्र 17 और 15 के करीब थी. जबकि मिर्जापुर में ममेरे भाई बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

गोरखपुर में इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के द्वारा लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आक्रोशित जनता ने पुलिस की एक भी नहीं मानी. बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है.

चपेट में आने से ममेरे भाई-बहन की मौत

वहीं, मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहल ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेन की चपेट में आने से ममेरे भाई-बहन की मौत हो गई. घटना शनिवार की रात की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर कटरा कोतवाली और जीआरपी की टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है पड़री थाना क्षेत्र के इंदीक पूरा गांव के रहने वाले भीम सिंह अपने परिवार के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुराने दशमी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. चार दिन पहले सिंह का भांजा कन्हैया आजमगढ़ से मामा के घर आया हुआ था. शनिवार की रात कन्हैया अपने ममेरी बहन मनीषा सिंह के साथ सब्जी खरीदने संगमोहल ओवर ब्रिज के पास गया था. इस दौरान दोनों ट्रेन के चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसा : दिवाली पर बुझ गए कई घरों के चिराग, हादसे में मरने वालों की संख्या सात हुई

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा; घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक डिवाइडर से टकराई, दोनों ने तोड़ा दम

गोरखपुर/मिर्जापुर: गोरखपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. सहजनवा थाना क्षेत्र जिगना चौराहे पर एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो संगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की उम्र 17 और 15 के करीब थी. जबकि मिर्जापुर में ममेरे भाई बहन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

गोरखपुर में इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के द्वारा लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आक्रोशित जनता ने पुलिस की एक भी नहीं मानी. बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है.

चपेट में आने से ममेरे भाई-बहन की मौत

वहीं, मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहल ओवर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रेन की चपेट में आने से ममेरे भाई-बहन की मौत हो गई. घटना शनिवार की रात की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर कटरा कोतवाली और जीआरपी की टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है पड़री थाना क्षेत्र के इंदीक पूरा गांव के रहने वाले भीम सिंह अपने परिवार के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुराने दशमी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. चार दिन पहले सिंह का भांजा कन्हैया आजमगढ़ से मामा के घर आया हुआ था. शनिवार की रात कन्हैया अपने ममेरी बहन मनीषा सिंह के साथ सब्जी खरीदने संगमोहल ओवर ब्रिज के पास गया था. इस दौरान दोनों ट्रेन के चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसा : दिवाली पर बुझ गए कई घरों के चिराग, हादसे में मरने वालों की संख्या सात हुई

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा; घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक डिवाइडर से टकराई, दोनों ने तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.