ETV Bharat / state

चिचोंग में स्पीति नदी पर BRO ने तैयार किया कलवर्ट, डबल लेन होगा ग्रांफू समदो रोड - Culvert on Spiti River

BRO constructed Culvert on Spiti River in Chichong: लाहौल-स्पीति में बीते अगस्त महीने चिचोंग पुल भारी भरकम गाड़ी के गुजरने से टूट गया था. अब बीआरओ ने स्पीति नदी में कलवर्ट तैयार किया है. जिसके अब यहां से गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हुई है.

BRO constructed Culvert on Spiti River in Chichong
चिचोंग में स्पीति नदी पर बनाया कलवर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 2:27 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी को जोड़ने वाले चिचोंग पुल की जगह अब सीमा सड़क संगठन ने स्पीति नदी में कलवर्ट तैयार कर लिया है. इस कलवर्ट के तैयार होने से लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है.

बीते महीने क्षतिग्रस्त हुआ था चिचोंग पुल

गौरतलब है कि भारी भरकम डंपर के पार करते समय बीती 25 अगस्त को पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. हालांकि वैकल्पिक क्योटो मार्ग से गाड़ियों की आवाजाही की जा रही थी, लेकिन भारी भरकम वाहन चालकों की दिक्कतें इससे बढ़ गई थीं.

डबल लेन होगा ग्रांफू समदो मार्ग

वहीं, अब बीआरओ ग्रांफू समदो मार्ग को डबल लेन बनाने में जुटा हुआ है. लोसर से काजा तक मार्ग का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है. यहां न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य को अंजाम दे रही है. बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अगले साल से लोसर से काजा का मार्ग बन कर तैयार हो जाएगा. न्यू इंडिया कंपनी के प्रभारी प्रवेश मलिक ने बताया कि कलवर्ट को तैयार कर लिया गया है. अगले साल लोसर काजा मार्ग नए रूप में नजर आएगा.

सीमा सड़क संगठन (BRO) 108 आरसीसी के आफिसर कमांडिंग राजकुमार प्रकाश ने बताया, "लोसार काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है. समदो से ग्रांफू तक सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है. 2 साल के अंदर मनाली से काजा तक का सफर काफी सुहाना हो जाएगा. वर्तमान में मनाली से काजा पहुंचने के लिए 8 से 10 घंटे लगते हैं, लेकिन सड़क के बन जाने से ये सफर मात्र 5 घंटे का रह जाएगा."

ये भी पढ़ें: भारी भरकम डंपर गुजरने से टूटा लोसर को काजा से जोड़ने वाला पुल, BRO टीम ने ड्राइवर को बचाया

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर साल डूबने से हो रही 500 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा कांगड़ा और मंडी में हो रहे हादसे

ये भी पढ़ें: त्रियूंड ट्रैकिंग साइट से वन विभाग को हो रही अच्छी कमाई, ये है एंट्री और कैंपिंग फीस

ये भी पढ़ें: अब ब्यास नदी बरसात में करेगी कम नुकसान, तटीकरण के लिए जारी हुए इतने करोड़

लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी को जोड़ने वाले चिचोंग पुल की जगह अब सीमा सड़क संगठन ने स्पीति नदी में कलवर्ट तैयार कर लिया है. इस कलवर्ट के तैयार होने से लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है.

बीते महीने क्षतिग्रस्त हुआ था चिचोंग पुल

गौरतलब है कि भारी भरकम डंपर के पार करते समय बीती 25 अगस्त को पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. हालांकि वैकल्पिक क्योटो मार्ग से गाड़ियों की आवाजाही की जा रही थी, लेकिन भारी भरकम वाहन चालकों की दिक्कतें इससे बढ़ गई थीं.

डबल लेन होगा ग्रांफू समदो मार्ग

वहीं, अब बीआरओ ग्रांफू समदो मार्ग को डबल लेन बनाने में जुटा हुआ है. लोसर से काजा तक मार्ग का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है. यहां न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य को अंजाम दे रही है. बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अगले साल से लोसर से काजा का मार्ग बन कर तैयार हो जाएगा. न्यू इंडिया कंपनी के प्रभारी प्रवेश मलिक ने बताया कि कलवर्ट को तैयार कर लिया गया है. अगले साल लोसर काजा मार्ग नए रूप में नजर आएगा.

सीमा सड़क संगठन (BRO) 108 आरसीसी के आफिसर कमांडिंग राजकुमार प्रकाश ने बताया, "लोसार काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है. समदो से ग्रांफू तक सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है. 2 साल के अंदर मनाली से काजा तक का सफर काफी सुहाना हो जाएगा. वर्तमान में मनाली से काजा पहुंचने के लिए 8 से 10 घंटे लगते हैं, लेकिन सड़क के बन जाने से ये सफर मात्र 5 घंटे का रह जाएगा."

ये भी पढ़ें: भारी भरकम डंपर गुजरने से टूटा लोसर को काजा से जोड़ने वाला पुल, BRO टीम ने ड्राइवर को बचाया

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर साल डूबने से हो रही 500 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा कांगड़ा और मंडी में हो रहे हादसे

ये भी पढ़ें: त्रियूंड ट्रैकिंग साइट से वन विभाग को हो रही अच्छी कमाई, ये है एंट्री और कैंपिंग फीस

ये भी पढ़ें: अब ब्यास नदी बरसात में करेगी कम नुकसान, तटीकरण के लिए जारी हुए इतने करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.