लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी को जोड़ने वाले चिचोंग पुल की जगह अब सीमा सड़क संगठन ने स्पीति नदी में कलवर्ट तैयार कर लिया है. इस कलवर्ट के तैयार होने से लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है.
बीते महीने क्षतिग्रस्त हुआ था चिचोंग पुल
गौरतलब है कि भारी भरकम डंपर के पार करते समय बीती 25 अगस्त को पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण लोसर चिचोंग काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. हालांकि वैकल्पिक क्योटो मार्ग से गाड़ियों की आवाजाही की जा रही थी, लेकिन भारी भरकम वाहन चालकों की दिक्कतें इससे बढ़ गई थीं.
डबल लेन होगा ग्रांफू समदो मार्ग
वहीं, अब बीआरओ ग्रांफू समदो मार्ग को डबल लेन बनाने में जुटा हुआ है. लोसर से काजा तक मार्ग का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है. यहां न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्य को अंजाम दे रही है. बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अगले साल से लोसर से काजा का मार्ग बन कर तैयार हो जाएगा. न्यू इंडिया कंपनी के प्रभारी प्रवेश मलिक ने बताया कि कलवर्ट को तैयार कर लिया गया है. अगले साल लोसर काजा मार्ग नए रूप में नजर आएगा.
सीमा सड़क संगठन (BRO) 108 आरसीसी के आफिसर कमांडिंग राजकुमार प्रकाश ने बताया, "लोसार काजा मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है. समदो से ग्रांफू तक सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है. 2 साल के अंदर मनाली से काजा तक का सफर काफी सुहाना हो जाएगा. वर्तमान में मनाली से काजा पहुंचने के लिए 8 से 10 घंटे लगते हैं, लेकिन सड़क के बन जाने से ये सफर मात्र 5 घंटे का रह जाएगा."