रायपुर: रायपुर भाजपा लोकसभा कार्यालय के सामने मंगलवार देर रात जोरदार आतिशबाजी की गई. यह आतिशबाजी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने की. चुनाव खत्म होने के बाद अग्रवाल के समर्थक काफी उत्साहित दिखे. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं. वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री भी है.
बृजमोहन अग्रवाल के समर्थकों ने की आतिशबाजी: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. उम्मीदवार भी काफी उत्साहित नजर आए. भाजपा की बात की जाए तो उनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. देर रात जब भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल भाजपा लोकसभा कार्यालय पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी की. एक के बाद एक आसमान में हो रही आतिशबाजी देखते ही बन रही थी. बृजमोहन अग्रवाल के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
रायपुर लोकसभा सीट पर 61 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग: छत्तीसगढ़ में तीसरे और आखिरी चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को चुनाव हुए. इसी चरण में हाईप्रोफाइल रायपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान पूरा हुआ. शाम 6 बजे तक रायपुर में 61.25 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर लोगों में जोश हाई दिखा. रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है, जो भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रहे, वहीं भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. जो वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री हैं.