ETV Bharat / state

टिकट मिला नहीं, नेताजी करने लगे शक्ति प्रदर्शन! BJP सांसद बृजभूषण पर FIR, बिना अनुमति निकाला काफिला - Brijbhushan Sharan Singh - BRIJBHUSHAN SHARAN SINGH

बिना टिकट बृजभूषण शरण सिंह को गोंडा में शक्ति प्रदर्शन भारी पड़ गया. वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Brijbhushan Sharan Singh show of strength without ticket caught in code of conduct violation
Brijbhushan Sharan Singh show of strength without ticket caught in code of conduct violation
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 3:59 PM IST

गोंडाः सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अभी तक टिकट फाइनल नहीं हो सका है. इसके बावजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं. 9 अप्रैल को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र करनैलगंज में पहले से मंजूरी के लिए बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते उन्हें एसडीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है. उनसे इस संबंध में जबाव तलब किया गया है.

Brijbhushan Sharan Singh
Brijbhushan Sharan Singh

बताते चलें कि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. इसके बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले चार दिनों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. 9 अप्रैल को जिले के करनैलगंज में सांसद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जनसंपर्क व शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए. इसके बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष कटरा परसपुर और करनैलगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया. संबंधित थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया गया की उनके क्षेत्र में 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीम कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Brijbhushan Sharan Singh
Brijbhushan Sharan Singh
वहीं एसडीएम करनैलगंज भरत भार्गव ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भ्रमण किए जाने और कई जगहों पर भीड़ होने की सूचना मिली थी. इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं दी गई थी. जिले में धारा 144 लागू है. इस प्रकरण में एफएसटी टीम को जांच के लिए कहा गया है. जनपद में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध इसके उल्लंघन की दिशा में कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी?

ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे उपकरण का ट्रायल पूरा

गोंडाः सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अभी तक टिकट फाइनल नहीं हो सका है. इसके बावजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं. 9 अप्रैल को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र करनैलगंज में पहले से मंजूरी के लिए बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते उन्हें एसडीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है. उनसे इस संबंध में जबाव तलब किया गया है.

Brijbhushan Sharan Singh
Brijbhushan Sharan Singh

बताते चलें कि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. इसके बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले चार दिनों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. 9 अप्रैल को जिले के करनैलगंज में सांसद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जनसंपर्क व शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए. इसके बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष कटरा परसपुर और करनैलगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया. संबंधित थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया गया की उनके क्षेत्र में 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीम कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Brijbhushan Sharan Singh
Brijbhushan Sharan Singh
वहीं एसडीएम करनैलगंज भरत भार्गव ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ भ्रमण किए जाने और कई जगहों पर भीड़ होने की सूचना मिली थी. इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं दी गई थी. जिले में धारा 144 लागू है. इस प्रकरण में एफएसटी टीम को जांच के लिए कहा गया है. जनपद में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध इसके उल्लंघन की दिशा में कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी?

ये भी पढ़ेंः रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर की तीसरी मंजिल पर लगे उपकरण का ट्रायल पूरा

Last Updated : Apr 11, 2024, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.