गोंडाः सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अभी तक टिकट फाइनल नहीं हो सका है. इसके बावजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में वह आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं. 9 अप्रैल को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र करनैलगंज में पहले से मंजूरी के लिए बिना 12 से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते उन्हें एसडीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है. उनसे इस संबंध में जबाव तलब किया गया है.
बताते चलें कि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. इसके बावजूद सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले चार दिनों से अपने क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. 9 अप्रैल को जिले के करनैलगंज में सांसद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ जनसंपर्क व शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए. इसके बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में थाना अध्यक्ष कटरा परसपुर और करनैलगंज से स्पष्टीकरण मांगा गया. संबंधित थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया गया की उनके क्षेत्र में 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीम कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई है.