कोटा. राधा कृष्ण मंदिर से ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर तक बृज फागोत्सव एवं विराट नगर संकीर्तन परिक्रमा रविवार को निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. तलवंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सुबह शुरू हुई यह परिक्रमा करीब 7 किलोमीटर दूर रंगबाड़ी स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर तक निकाली गई. इस दौरान गुलाल, इत्र और फूलों की होली पूरे शहर के सड़कों पर खेली गई. यहां बृज जैसा माहौल नजर आया. शहरवासी और श्रद्धालु सड़कों पर ही होली खेल रहे थे.
इसमें राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी श्रद्धालुओं के साथ झूमते नजर आए. मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष राखी गौतम, कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस के नेता प्रहलाद गुंजल भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने भी श्रद्धालुओं पर जमकर फूल और इत्र बरसाए. परिक्रमा में बांके बिहारी की मनमोहक झांकी के अलावा अन्य आकर्षक दर्जनभर झांकियां, बैंड व भजन मंडलियां, घुड़सवार शामिल हुए.
कार्यक्रम के संयोजक गिरधारी बढ़ेरा का कहना है कि यह बृज फागोत्सव संकीर्तन परिक्रमा सुबह 6 बजे से शुरू हुई और करीब 11 अपने गंतव्य पर पहुंची. इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी से यह शुरू हुई थी. जिसके बाद तलवंडी चौराहा, ओपेरा रोड, एलन रोड, महावीर नगर द्वितीय, सब्जी मंडी से महावीर नगर तृतीय चौराहा, रंगबाड़ी रोड, घटोत्कच होते हुए ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंची और उसके बाद परंपरागत परिक्रमा मार्ग से एमबीएस रोड, विनोबा भावेनगर, खड़े गणेशजी होते हुए वापस लौटी.
पढ़ें: हंसी-ठिठोली और उड़ते रंगों के बीच प्यार की लाठियां बरसी, देखें VIDEO
मंदिर समिति के अध्यक्ष दामोदर गर्ग ने बताया कि उनके 200 से ज्यादा कार्यकर्ता इसमें जुटे थे. इसके अलावा शहर के अलग-अलग मंदिरों की समितियों के लोग भी अपनी यूनिट को लेकर होली के आयोजन में पहुंचे थे. इसमें करीब 100 क्विंटल फूलों की पुष्प वर्षा की गई. जगह-जगह डीजे पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे. पूरे मार्ग में 100 से ज्यादा जगह पर परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प और इत्र वर्षा शहर की संस्थाओं ने की. जहां श्रद्धालु व परिक्रमा का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कोटवासी खड़े थे. सैकड़ो की संख्या में तोरण द्वार लगाए गए.