ETV Bharat / state

रामपुर रायघटी में 107 करोड़ की लागत से तैयार होगा पुल, यूपी उत्तराखंड के कई गांव होंगे लाभान्वित - RAMPUR RAIGHATTI BRIDGE

प्रथम चरण के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव, सर्वे, फिजिबिलिटी की डीपीआर की गई तैयार

RAMPUR RAIGHATTI BRIDGE
रामपुर रायघटी में 107 करोड़ की लागत से तैयार होगा पुल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 7:47 PM IST

लक्सर: विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघटी के निकट गंगा पर शीघ्र ही पुल का निर्माण किया जाएगा. पुल की अनुमानित लागत 107 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फीजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिये 2 करोड़ 7 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल इस पुल के बन जाने से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ो गांव लाभान्वित होंगे.

गौरतलब है कि अभी तक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से हरियाणा, पंजाब राज्य समेत लक्सर, रुड़की पहुंचने लिए हरिद्वार से होकर गुजरना पड़ता था, हालांकि पिछले दिनों लक्सर बिजनौर मार्ग पर बालावाली में गंगा पर पुल का निर्माण होने के बाद यातायात शुरू होने पर बिजनौर से लक्सर होते हुए रुड़की समेत हरियाणा में पंजाब जाने का मार्ग सुचारू हो गया है. लेकिन नजीबाबाद हरिद्वार राजमार्ग पर नागल सोती क्षेत्र बिजनौर से लक्सर विधानसभा में रामपुरिया रायघटी के समीप मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गंगा पर पुल बनने की आस जगी है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुल बनाए जाने की घोषणा की गई थी.

अब लोक निर्माण विभाग ने गंगा नदी के खसरा संख्या 291 के आसपास पुल निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. पुल के निर्माण की अनुमानित लागत 107 करोड़ निर्धारित की गई है. पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फिजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिए दो करोड़ सात लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. इस पुल से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे. अभी नजीबाबाद से हरिद्वार होकर रुड़की पहुंचने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. पुल बनने से यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी. इसी तरह पुल के रास्ते भोगपुर होकर हरिद्वार पहुंचने में भी 25 किलोमीटर की बचत होगी. इसके साथ ही रामपुर रायघटी व भोगपुर से होकर रुड़की व हरिद्वार से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए सीधे पंजाब और हरियाणा पहुंचा जा सकेगा.

पढे़ं- लक्सर के मेजर अंसारी बने लखनऊ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान, वसीम का हैदराबाद की टीम में चयन

लक्सर: विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघटी के निकट गंगा पर शीघ्र ही पुल का निर्माण किया जाएगा. पुल की अनुमानित लागत 107 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फीजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिये 2 करोड़ 7 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल इस पुल के बन जाने से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ो गांव लाभान्वित होंगे.

गौरतलब है कि अभी तक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से हरियाणा, पंजाब राज्य समेत लक्सर, रुड़की पहुंचने लिए हरिद्वार से होकर गुजरना पड़ता था, हालांकि पिछले दिनों लक्सर बिजनौर मार्ग पर बालावाली में गंगा पर पुल का निर्माण होने के बाद यातायात शुरू होने पर बिजनौर से लक्सर होते हुए रुड़की समेत हरियाणा में पंजाब जाने का मार्ग सुचारू हो गया है. लेकिन नजीबाबाद हरिद्वार राजमार्ग पर नागल सोती क्षेत्र बिजनौर से लक्सर विधानसभा में रामपुरिया रायघटी के समीप मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गंगा पर पुल बनने की आस जगी है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुल बनाए जाने की घोषणा की गई थी.

अब लोक निर्माण विभाग ने गंगा नदी के खसरा संख्या 291 के आसपास पुल निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. पुल के निर्माण की अनुमानित लागत 107 करोड़ निर्धारित की गई है. पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फिजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिए दो करोड़ सात लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है. इस पुल से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांव लाभान्वित होंगे. अभी नजीबाबाद से हरिद्वार होकर रुड़की पहुंचने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. पुल बनने से यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी. इसी तरह पुल के रास्ते भोगपुर होकर हरिद्वार पहुंचने में भी 25 किलोमीटर की बचत होगी. इसके साथ ही रामपुर रायघटी व भोगपुर से होकर रुड़की व हरिद्वार से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए सीधे पंजाब और हरियाणा पहुंचा जा सकेगा.

पढे़ं- लक्सर के मेजर अंसारी बने लखनऊ टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान, वसीम का हैदराबाद की टीम में चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.