डोईवाला: विसत्तिवाला बुल्लावाला के ग्रामीणों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. ग्रामीण लंबे समय से सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. अब ग्रामीणों की समस्या का समाधान होने जा रहा है. सत्तिवाला बुल्लावाला के बीच स्थित सुसुआ नदी पर 17 करोड़ 58 लाख की लागत से जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर विश्व बैंक और कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है.
कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अपर सहायक अभियंता सी एल भारती ने बताया इस पुल की लागत 17 करोड़ 58 लख रुपए है. यह पुल 240 मीटर लंबा डबल लाइन मोटर पुल है. पुल का निर्माण 6 पिलर पर किया जाएगा. इसकी दूरी 40 से 40 मीटर रखी गई है. जिससे पानी में बहकर आने वाले पेड़ पुल के नीचे नहीं फंस पाएंगे. उन्होंने बताया पुल के साथ 300 मीटर की एप्रोच रोड भी बनाई जाएगी.
स्थानीय ग्रामीण जावेद हुसैन, राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह, मदनलाल, विनोद कुमार ने इस पर खुशी जताई है. ग्रामीणों ने कहा पुल बनने से कई गांव की समस्या दूर हो जाएगी. बरसात के समय ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. किसानों को भी अपना सामान लाने ले जाने में परेशानी हो रही थी. स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी पुल ना होने से परेशान थे. अब जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होने जा रहा है. वहीं स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा गांव के ग्रामीण पुल ना होने से परेशान थे लेकिन अब जल्द ही सत्तिवाला बुल्ला वाला के बीच सुसुआ नदी पर पुल का निर्माण होने जा रहा है.
पढे़ं-CM ने सुनी जनता की गुहार, सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की घोषणा