ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का कहर, रुद्रप्रयाग में पुल डूबा, ऊखमीठ में बहा, मसूरी मालरोड पर भी चट्टान गिरी - Uttarakhand heavy rain

Mussoorie Mall Road, hill fell in Mussoorie, heavy rain in rudraprayag, उत्तराखंड में आफत की बारिश से लोगों को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. गुरुवार देर रात से हो रही बारिश ने पहाड़ी जिले में जमकर कहर बरपाया है. सबसे ज्यादा बुरे हालात रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में देखने को मिल रहे है. मसूरी में बारिश ने कम तबाही नहीं मचाई है.

Mussoorie
उत्तराखंड में बारिश का कहर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 4:21 PM IST

रुद्रप्रयाग/मसूरी/देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत बने हुए है. बीते 24 घंटे के अंदर हुई भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में हुआ है. वहीं देहरादून जिले के मसूरी में भी बारिश का कहर देखने को मिला है.

रुद्रप्रयाग के पांच गांवों को जोड़ने वाला पुल अलकनंदा नदी में डूबा: रुद्रप्रयाग जनपद के पांच गांवों को जोड़ने वाला पैदल पुल अलकनंदा नदी के बढ़ते जल स्तर में डूब गया है, जिस कारण ग्रामीण कल से अपने घरों में फंस गए हैं. ग्रामीणों का आवाजाही का एक मात्र साधन यही पुल है. छात्रा सुबह स्कूल नहीं जा पाए. ग्रामीण नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल जनपद के कोटली, बांसी, मोलदा, सेरा आदि गांवों का संपर्क कट गया है.

बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी: वहीं, चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कराण रुद्रप्रयाग जिले में भारी नुकसान हो रहा है. चमोली जिले में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण ग्रामीण जनता की परेशानी भी अधिक बढ़ती जा रही हैं.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में पुल डूबा (ETV Bharat)

अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से भरदार पट्टी के कोटली, बांसी, मोलदा, सेरा सहित अन्य गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. उक्त गांव आज तक सड़क मार्ग से भी नहीं जुड़ पाए हैं और पैदल आवाजाही का एक मात्र पुल भी फिलहाल नदी में समा गया है.

पानी कम होने का इंतजार कर रहे ग्रामीण: ग्रामीण सुबह से ही नदी किनारे बैठकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक भी नदी का पानी कम नहीं हो पाया. पुल का नदी में डूबने का मुख्य कारण यही है कि यहां से कुछ दूरी पर श्रीनगर स्थित जीवीके कंपनी की झील है. झील का जल स्तर बढ़ने से यह पुल भी नदी में डूब गया. इस पुल के निकट ही ग्रामीणों का प्राचीन शिव मंदिर है. शिव मंदिर का आधा हिस्सा और मंदिर में जाने वाला पुल भी अलकनंदा नदी में डूब गया है.

Rudraprayag
भारी बारिश के बाद नदियों को जल स्तर भी बढ़ गया. (ETV Bharat)

मल्यासू गांव के ग्रामीण रघुवीर सिंह ने बताया कि श्रीनगर जल बिजली परियोजना की झील से भरदार पट्टी के पांच गांव परेशानी झेल रहे हैं. पुल के डूबने से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऊखीमठ में मोरकंडा नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में ही ऊखीमठ में मोरकंडा नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया. जिसके चलते यहां करीब 125 लोग फंस गए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के साथ ही उत्तरकाशी जिले में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते यमुनोत्री धाम के समीप बने भवनों में मालवा आ गया. साथ ही स्ट्रीट लाइट समेत अन्य चीजे क्षतिग्रस्त हो गई.

Rudraprayag
ऊखीमठ में नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया (ETV Bharat)

27 लोगों की जान ले चुका इस साल मॉनसून: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस साल मॉनसून सीजन में करीब 27 लोग की मौत हो हुई है. वहीं 16 लोग घायल हुए है, जबकि एक व्यक्ति लापता है. इसके साथ ही 48 बड़े और 141 छोटे जानवरों के साथ ही 560 मकान आधा, 64 मकान का अधिकांश हिस्सा और 8 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है.

Rudraprayag
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. (ETV Bharat)

मसूरी में मालरोड पर पहाड़ी का हिस्सा टूट कर गिरा: शुक्रवार 26 जुलाई को मॉनसूनी बारिश का कहर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देखने को मिला. मसूरी में भारी बारिश के कारण मालरोड पर तिब्बती मार्केंट के सामने पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे बिजली का फीडर पिलर को क्षतिग्रस्त हो गया.

Mussoorie
मसूरी में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. (ETV Bharat)

गनीमत रही की सड़क किनारे कोई वाहन नहीं खड़ा था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बिजली का फीडर पिलर क्षतिग्रस्त होने से मालरोड और आसपास के क्षेत्र के विद्युत सेवा प्रभावित हो गई, जिसको करीब चार घंटे के बाद सुचारू किया गया.

मसूरी तिब्बती मार्केट के नीचे पुश्ता ढहा: वहीं, तिब्बती मार्केट के नीचे एक पुश्ता ढहा गया, जिससे क्षेत्र को आने जाने वाला संपर्क मार्ग टूट गया. वहीं हैप्पी वैली में एक पेड़ के गिरने से बिजली का खंभा लटक गया, जिस कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी.

Mussoorie
मसूरी मालरोड पर पहाड़ी से गिरा मलबा. (ETV Bharat)

गेस्ट हाउस के ऊपर पेड़ गिरा: वहीं मसूरी नगर पालिका परिषद मार्ग पर गेस्ट हाउस के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे गेस्ट हाउस को नुकसान पहुंचा है. गेस्ट हाउस के स्वामी विरेंद्र ने कहा कि उनके गेस्ट हाउस के पास तीन बड़े पेड है, जो कभी भी गिर सकते है, जिसको लेकर उनके द्वारा वन विभाग से पेड़ को काटकर हटाने की मांग की गई थी. परन्तु वन विभाग द्वारा अनुमति नहीं दी गई और कल रात की तेज बारिश में दो पेड़ गिर गए, जिसमें से एक पेड़ उनके गेस्ट हाउस की छत पर गिरा जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई.

तिब्बती मार्केट के नीचे निवास कर रहे सुरेन्द्र सहदेव ने बताया कि भारी बारिश के चलते देर रात को पुश्ता गिर गया, जिससे आसपास के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. वह भूस्खलन की चपेट में निर्माणाधीन होटल का एक हिस्सा भी आ गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुश्ते का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें--

रुद्रप्रयाग/मसूरी/देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. गढ़वाल मंडल के कई जिलों में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालत बने हुए है. बीते 24 घंटे के अंदर हुई भारी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में हुआ है. वहीं देहरादून जिले के मसूरी में भी बारिश का कहर देखने को मिला है.

रुद्रप्रयाग के पांच गांवों को जोड़ने वाला पुल अलकनंदा नदी में डूबा: रुद्रप्रयाग जनपद के पांच गांवों को जोड़ने वाला पैदल पुल अलकनंदा नदी के बढ़ते जल स्तर में डूब गया है, जिस कारण ग्रामीण कल से अपने घरों में फंस गए हैं. ग्रामीणों का आवाजाही का एक मात्र साधन यही पुल है. छात्रा सुबह स्कूल नहीं जा पाए. ग्रामीण नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल जनपद के कोटली, बांसी, मोलदा, सेरा आदि गांवों का संपर्क कट गया है.

बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी: वहीं, चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कराण रुद्रप्रयाग जिले में भारी नुकसान हो रहा है. चमोली जिले में हो रही बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण ग्रामीण जनता की परेशानी भी अधिक बढ़ती जा रही हैं.

Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में पुल डूबा (ETV Bharat)

अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से भरदार पट्टी के कोटली, बांसी, मोलदा, सेरा सहित अन्य गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. उक्त गांव आज तक सड़क मार्ग से भी नहीं जुड़ पाए हैं और पैदल आवाजाही का एक मात्र पुल भी फिलहाल नदी में समा गया है.

पानी कम होने का इंतजार कर रहे ग्रामीण: ग्रामीण सुबह से ही नदी किनारे बैठकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे, लेकिन दोपहर तक भी नदी का पानी कम नहीं हो पाया. पुल का नदी में डूबने का मुख्य कारण यही है कि यहां से कुछ दूरी पर श्रीनगर स्थित जीवीके कंपनी की झील है. झील का जल स्तर बढ़ने से यह पुल भी नदी में डूब गया. इस पुल के निकट ही ग्रामीणों का प्राचीन शिव मंदिर है. शिव मंदिर का आधा हिस्सा और मंदिर में जाने वाला पुल भी अलकनंदा नदी में डूब गया है.

Rudraprayag
भारी बारिश के बाद नदियों को जल स्तर भी बढ़ गया. (ETV Bharat)

मल्यासू गांव के ग्रामीण रघुवीर सिंह ने बताया कि श्रीनगर जल बिजली परियोजना की झील से भरदार पट्टी के पांच गांव परेशानी झेल रहे हैं. पुल के डूबने से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऊखीमठ में मोरकंडा नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिले में ही ऊखीमठ में मोरकंडा नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया. जिसके चलते यहां करीब 125 लोग फंस गए है, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के साथ ही उत्तरकाशी जिले में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते यमुनोत्री धाम के समीप बने भवनों में मालवा आ गया. साथ ही स्ट्रीट लाइट समेत अन्य चीजे क्षतिग्रस्त हो गई.

Rudraprayag
ऊखीमठ में नदी पर बना टैंप्रेरी पुल बह गया (ETV Bharat)

27 लोगों की जान ले चुका इस साल मॉनसून: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस साल मॉनसून सीजन में करीब 27 लोग की मौत हो हुई है. वहीं 16 लोग घायल हुए है, जबकि एक व्यक्ति लापता है. इसके साथ ही 48 बड़े और 141 छोटे जानवरों के साथ ही 560 मकान आधा, 64 मकान का अधिकांश हिस्सा और 8 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है.

Rudraprayag
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. (ETV Bharat)

मसूरी में मालरोड पर पहाड़ी का हिस्सा टूट कर गिरा: शुक्रवार 26 जुलाई को मॉनसूनी बारिश का कहर पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देखने को मिला. मसूरी में भारी बारिश के कारण मालरोड पर तिब्बती मार्केंट के सामने पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे बिजली का फीडर पिलर को क्षतिग्रस्त हो गया.

Mussoorie
मसूरी में भी भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. (ETV Bharat)

गनीमत रही की सड़क किनारे कोई वाहन नहीं खड़ा था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बिजली का फीडर पिलर क्षतिग्रस्त होने से मालरोड और आसपास के क्षेत्र के विद्युत सेवा प्रभावित हो गई, जिसको करीब चार घंटे के बाद सुचारू किया गया.

मसूरी तिब्बती मार्केट के नीचे पुश्ता ढहा: वहीं, तिब्बती मार्केट के नीचे एक पुश्ता ढहा गया, जिससे क्षेत्र को आने जाने वाला संपर्क मार्ग टूट गया. वहीं हैप्पी वैली में एक पेड़ के गिरने से बिजली का खंभा लटक गया, जिस कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी.

Mussoorie
मसूरी मालरोड पर पहाड़ी से गिरा मलबा. (ETV Bharat)

गेस्ट हाउस के ऊपर पेड़ गिरा: वहीं मसूरी नगर पालिका परिषद मार्ग पर गेस्ट हाउस के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे गेस्ट हाउस को नुकसान पहुंचा है. गेस्ट हाउस के स्वामी विरेंद्र ने कहा कि उनके गेस्ट हाउस के पास तीन बड़े पेड है, जो कभी भी गिर सकते है, जिसको लेकर उनके द्वारा वन विभाग से पेड़ को काटकर हटाने की मांग की गई थी. परन्तु वन विभाग द्वारा अनुमति नहीं दी गई और कल रात की तेज बारिश में दो पेड़ गिर गए, जिसमें से एक पेड़ उनके गेस्ट हाउस की छत पर गिरा जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई.

तिब्बती मार्केट के नीचे निवास कर रहे सुरेन्द्र सहदेव ने बताया कि भारी बारिश के चलते देर रात को पुश्ता गिर गया, जिससे आसपास के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. वह भूस्खलन की चपेट में निर्माणाधीन होटल का एक हिस्सा भी आ गया है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुश्ते का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें--

Last Updated : Jul 26, 2024, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.