गिरिडीह, गांडेय: गिरिडीह के बेंगाबाद से एक नई नवेली दुल्हन शादी के मंडप से उठ कर सीधे परीक्षा देने पहुंच गई. इस दौरान दुल्हा समेत अन्य बाराती दुल्हन की परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहें. जब दुल्हन परीक्षा दे कर बाहर निकली तब उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.
गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की. दरअसल बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के डोमापहाड़ी के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद की बेटी काजल कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है. उसकी शादी रविवार 22 अप्रैल को तय थी. मगर शादी की अगली सुबह 23 अप्रैल को उसका एग्जाम था.
रविवार की रात देवघर से उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से सोमवार सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई. सोमवार की सुबह काजल की विदाई होनी थी, मगर काजल ने विदाई से पहले परीक्षा देने की बात कही. जिस पर सभी ने खुशी जाहिर की और काजल को परीक्षा दिलाने के लिए दुल्हा खुद परीक्षा भवन तक साथ आया और परीक्षा खत्म होने तक इंतजार किया. काजल परीक्षा देकर घर लौटी, जिसके बाद उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.
ये भी पढ़ें:
हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात