ETV Bharat / state

परीक्षा हॉल में शादी के जोड़े में पहुंची दुल्हन, विदाई के लिए दूल्हा करता रहा इंतजार - Examination in wedding dress

Examination in wedding dress. गिरिडीह में एक दुल्हन शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची. दुल्हन के साथ एग्जाम हॉल तक दुल्हा भी साथ पहुंचा. जब तक दुल्हन एग्जाम देती रही दूल्हा बाहर गाड़ी में बैठ कर उसका इंतजार करता रहा. जब दुल्हन एग्जाम दे कर निकली फिर उसकी विदाई का रस्म पूरा किया गया.

EXAMINATION IN WEDDING DRESS
EXAMINATION IN WEDDING DRESS
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 5:20 PM IST

गिरिडीह, गांडेय: गिरिडीह के बेंगाबाद से एक नई नवेली दुल्हन शादी के मंडप से उठ कर सीधे परीक्षा देने पहुंच गई. इस दौरान दुल्हा समेत अन्य बाराती दुल्हन की परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहें. जब दुल्हन परीक्षा दे कर बाहर निकली तब उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.

गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की. दरअसल बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के डोमापहाड़ी के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद की बेटी काजल कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है. उसकी शादी रविवार 22 अप्रैल को तय थी. मगर शादी की अगली सुबह 23 अप्रैल को उसका एग्जाम था.

रविवार की रात देवघर से उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से सोमवार सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई. सोमवार की सुबह काजल की विदाई होनी थी, मगर काजल ने विदाई से पहले परीक्षा देने की बात कही. जिस पर सभी ने खुशी जाहिर की और काजल को परीक्षा दिलाने के लिए दुल्हा खुद परीक्षा भवन तक साथ आया और परीक्षा खत्म होने तक इंतजार किया. काजल परीक्षा देकर घर लौटी, जिसके बाद उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.

गिरिडीह, गांडेय: गिरिडीह के बेंगाबाद से एक नई नवेली दुल्हन शादी के मंडप से उठ कर सीधे परीक्षा देने पहुंच गई. इस दौरान दुल्हा समेत अन्य बाराती दुल्हन की परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहें. जब दुल्हन परीक्षा दे कर बाहर निकली तब उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.

गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में जब शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची तो यहां एक सुंदर और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला. परीक्षा भवन के अंदर दुल्हन एग्जाम दे रही थी, तो दूल्हा बाहर उसका इंतजार कर रहा है. लोगों ने दूल्हे और उसके पूरे परिवार के इस काम की खूब सराहना की. दरअसल बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के डोमापहाड़ी के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद की बेटी काजल कुमारी बीए सेमेस्टर 1 की छात्रा है. उसकी शादी रविवार 22 अप्रैल को तय थी. मगर शादी की अगली सुबह 23 अप्रैल को उसका एग्जाम था.

रविवार की रात देवघर से उसकी बारात आई, जिसके बाद रात से सोमवार सुबह तक वरमाला समेत शादी की अन्य रस्में पूरी की गई. सोमवार की सुबह काजल की विदाई होनी थी, मगर काजल ने विदाई से पहले परीक्षा देने की बात कही. जिस पर सभी ने खुशी जाहिर की और काजल को परीक्षा दिलाने के लिए दुल्हा खुद परीक्षा भवन तक साथ आया और परीक्षा खत्म होने तक इंतजार किया. काजल परीक्षा देकर घर लौटी, जिसके बाद उसकी विदाई की रस्म पूरी की गई.

ये भी पढ़ें:

दूल्हे ने जयमाला के बाद दुल्हन को सिंदूर देने से किया इंकार, धारण किया मौन, घंटों चला मान मनव्वल, नहीं माना दूल्हा

हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.