अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से गिरने से एक दुल्हन की मौत हो गई. यह हत्या है या आत्महत्या, इस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का अंदेशा जताते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि जयपुर के वैशाली नगर निवासी कोमल शर्मा का विवाह सोमवार को अजमेर के बीके कौल नगर स्थित गोकुलधाम अपार्टमेंट में रहने वाले रौनक बंसल से अंतरजातीय विवाह हुआ था. जयपुर रोड स्थित एक शादी समारोह में सुबह 4 बजे उनके फेरे हुए थे. फेरे के बाद 7 बजे कोमल पति के घर आ गई. इस दौरान कोमल को घबराहट हो रही थी. इस कारण वह अपार्टमेंट की छत पर आ गई. उसका पति रौनक भी वहां आ गया.
छत पर कोमल और रौनक ही मौजूद थे. इस दौरान कोमल छत से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कोमल ने आत्महत्या की है या उसको धक्का देकर गिराया गया है. इस मामले में अनुसंधान किया जा है. मामले में जांच कर रहे थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि कोमल के पिता दीपक शर्मा ने बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का अंदेशा जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव कोमल के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पीठ के बल गिरी कोमल: 7 मंजिला इमारत से गिरने से कोमल शर्मा के दोनों फेफड़ों, तिल्ली और सीने में गहरी चोट आई है. साथ ही उसके हार्ट में भी गंभीर चोटें आई हैं. कोमल के जमीन पर गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि फुटेज काफी दूर का है और अस्पष्ट है.
पिता बोले-आत्महत्या कर ही नहीं सकती: कोमल के पिता दीपक शर्मा ने बताया कि जयपुर में उनके पड़ोसी ने इस रिश्ते के बारे में बताया था. इससे पहले रौनक और उसके परिवार को नहीं जानते थे. रौनक अजमेर में साड़ियों का बिजनस करता है. शर्मा ने बताया कि शादी में रौनक के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के लिए 50 से भी अधिक लिफाफे मुझसे बनवाए. अपने दामादों को 11-11 हजार रुपए के लिफाफे दिलवाए. उन्होंने बताया कि फेरों के बाद ही कोमल ने कहा था कि गलत और लालची लोगों के घर में रिश्ता हो गया.
उन्होंने बताया कि परिवार में कोमल सबसे बड़ी बेटी थी. कोमल ने ट्यूशन और कोचिंग करके अपने 3 बहनों और भाई को पढ़ाया और उनकी शादियां की. कोमल काफी स्ट्रांग थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. विदाई से लेकर कोमल की मौत के बीच 2 घंटे का अंतर था. इस दो घण्टे में ऐसा क्या हुआ कि कोमल के साथ यह घटना घटी. मुझे मेरी बेटी की मौत का इंसाफ चाहिए.
घटना के बाद से रौनक गायब: पोस्टमार्टम के दौरान कोमल के परिजन मोर्चरी में मौजूद थे. वहीं रौनक के परिजन भी मोर्चरी के बाहर थे. लेकिन रौनक घटना के बाद से ही गायब है. सूत्रों की मानें तो क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रौनक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस ने रौनक की गिरफ्तारी की पुष्टि नही की है.